lalu yadv Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
लालू से एक एयर होस्टेस ने पूछा: आर यू वेजिटेरियन ऑर नॉन वेजिटेरियन?
लालू: आई एम इंडियन।
एयर होस्टेस: नो, नो सर, यू आर शाकाहारी और मांसाहारी?
लालू: आई एम बिहारी।
**************************************
ओबामा (लालू से) – लालू! तुझे स्विमिंग आती है?
लालू- ना!
ओबामा – शिट्ट, तेरे से तो कुत्ता अच्छा है जो स्विम कर लेता है।
लालू – तुमको आता है स्विमिंगवा?
ओबामा – या! ऑफ कोर्स आता है।
लालू – ससुरा, फिर तोहरे और कुत्ता में फरक का है बे!!!
**************************************
लालू ने अमेरिका जाने से पहले अंग्रेजी की ट्रेनिंग ली।
ट्रेनर बोले-
‘जब आप अमेरिका जाकर ओबामा से मिलें तो उनसे हाथ मिलाएं और पूछें कि हाओ आर यू? मतलब, आप कैसे हैं। इस पर ओबामा कहेंगे कि आई एम फाइन, एंड यू? इसका मतलब हुआ कि मैं ठीक हूं, आप कैसे हैं।
आप जवाब दीजिएगा, मी टू। मतलब कि मैं भी। इसके आगे की बातचीत ट्रांसलेटर संभाल लेंगे।’
लालू अमेरिका गए…
उन्होंने हाओ आर यू की जगह पूछ लिया, हू आर यू! (आप कौन हैं?)
यह सुनकर ओबामा थोड़े सकपकाए, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए बोले: आई एम मिशेल्स हज्बंड। (मैं मिशेल का पति हूं।)
फिर लालू मुस्कुराते हुए बोले: मी टू!
…और वहां सन्नाटा छा गया।
**************************************
लालू ने माइक्रोसॉफ्ट में जॉब के लिए अप्लाई किया।
कुछ दिनों बाद उनके पास लेटर आया-
‘डियर मिस्टर लालू,
यू डु नॉट मीट अवर रिक्वायरमेंट्स। प्लीज डु नॉट सेंड ऐनी फर्दर कॉरेसपॉन्डेंस। नो फोन कॉल शैल बी एंटरटेन्ड।
थैंक्स, बिल गेट्स’
लालू बहुत खुश हुए और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई-
‘भाइयो और बहनो,
आपको जान कर खुशी होगी कि हमको अमेरिका में नौकरी मिल गई है। हम आपको अपना अपॉइन्टमेंट लेटर पढ़कर सुनाएंगे, पर लेटर अंग्रेजी में है, इसलिए हम साथ-साथ हिंदी में ट्रांसलेट भी करेंगे।’
लालू लेटर पढ़ना शुरू करते हैं…
‘डियर मिस्टर लालू- प्यारे लालू भैया
यू डु नॉट मीट- आप तो मिलते ही नहीं हो
अवर रिक्वॉयरमेंट- हमको तो जरूरत है
प्लीज डु नॉट सेंड ऐनी फर्दर कॉरेसपॉन्डेंस- अब लेटर-वेटर भेजने की कोई जरूरत नहीं
नो फोन कॉल- फोन करने की भी जरूरत नहीं
शैल बी एंटरटेन्ड- बहुत खातिरदारी की जाएगी
थैंक्स- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
बिल गेट्स- तोहार बिलवा…’
********************************
आयावती अपने दोस्त लालू के घर गोट लेकर जाती है।
लालू: ये भैंसवा क्यों लाई हो।
आयावती: दिखता नहीं क्या, गोटवा है।
लालू: हम गोटवा से ही पूछ रहा हूं।
********************************
एक बार इंद्रदेव ने पृथ्वीलोक के तीन नेताओं को सही उत्तर बताने पर स्वर्ग जाने का न्योता भेजा
जिसमे तीन नेता चुने गए
1. सुभाष चन्द्र बोस
2. अटल बिहारी वाजपेई
3. लालू प्रसाद यादव
इंद्रदेव का पहला सवाल सुभाष से- चूहे की स्पेलिंग RAT
अटल जी से-बिल्ली की स्पेलिन्ग CAT
लालू जी से–चकोसलोवाकीया की स्पेलिंग बताओ…
ये सुनते ही लालू जी बोले धत बुर्बक इ सबसे चुहा, बिल्ली, आ हमरा से चकोसलोवकिया ई सब नए होगा फेर से पुछिये …धत
तब इंद्र देव बोले ठीक है अगले सवाल का जवाब दिजिये..,
सुभाष जी से—यह एक लडका है का अंग्रेजी बताओ .this is a boy.
अटल जी से —वह एक लडकी है का अंग्रेजी बनाओ., That is a girl …
लालू जी से– हरा पेड़ चरररररररर से गिर गया
अंग्रेजी बनाओ….
लालू जी बोले ई का उ सबसे लड़का लड़की आ हमरा से चर्रर्र पर्रर्र…
फेर से फेर से नै नै फेर से, फेर से होगा.
तब इंद्रदेव बोले लालु जी आप तो बच्चों की तरह जिद कर रहे है …..ये आखीरी मौका दे रहा हू बस……
सुभाष जी से– जलियावाला बाग हत्याकांड कब हुआ था—1919 में, ठीक है स्वर्ग मे जाओ।
अटल जी से–उस हत्याकांड मे कितने लोग मरे थे.,,….यही कोई दस हजार लोग।
लालू से- – उन दस हजार के नाम बताओ