आईपीएल के 13वें यानी मौजूदा सीजन में गुरूवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी। पंजाब की टीम पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए ‘शॉर्ट रन’ के विवादास्पद फैसले को भुलाकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए मैदान में होगी। वहीं, विराट कोहली के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था, वे इस विजय पथ को आगे बढ़ाना चाहेंगे।
पहले से मजबूत लग रही RCB की टीम
हैदराबाद के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर देवदत्त पडीक्कल ने अपने आईपीएल करियर की बेहतरीन शुरुआत की है। पंजाब के खिलाफ गुरूवार के मैच में एक बार फिर सबकी निगाहें उन पर रहेंगी। मध्यक्रम में कप्तान विराट कोहली और आरोन फिंच भी अच्छी फॉर्म में है। स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल ही आरसीबी की कमान संभालेंगे। वही पिछले मैच में फ्लॉप रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह मोहम्मद सिराज को उतारा जा सकता है।
आरसीबी के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली मध्यक्रम में फिट हो पाएंगे या नहीं, यह एक बड़ी चुनौती होगी। वही फिलिप को विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में रखा गया है, ऐसे में मोईन अली अंतिम एकादश में सिर्फ डेल स्टेन की जगह ही ले सकते है। आगे देखते है, क्या होता है।
आत्मविश्वास से लबरेज है KXIP की टीम
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि, उसके ओपनर मंयक अग्रवाल अच्छी फॉर्म में हैं। पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने अपने इरादे दर्शा दिए है। वही कप्तान राहुल, ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन विपक्षी टीम के जबड़े से जीत छीनने की काबिलियत रखते है। इस बार इंतजार बिग हिटर क्रिस गेल का रहेगा, जिनकी इस मैच में खेलने की पूरी उम्मीद है।
ऑलराउंडर जिमी नीशाम को अंतिम एकदश में मौका दिया जा सकता है। बात करे पंजाब की गेंदबाजी की तो मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे, पिछले मैच में उन्होंने शानदार खेल दिखाया था। युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्रभावित किया था।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर:
आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरू उडाना, मोईन अली, जोश फिलीप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
किंग्स इलेवन पंजाब:
लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉट्रेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशम, निकोलस पानन (विकेटकीपर), इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बरार, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), जगदीश सुचित, तजिंदर सिंह, हार्डस विलजोन।