पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को उम्मीद है कि संजू सैमसन (sanju samson) को भारतीय टीम में खेलने के लगातार अवसर दिए जाएंगे। संगकारा ने कहा कि उन्हें संजू की काबिलियत पर पूरा भरोसा है। संजू को हताश नहीं होना चाहिए। आईपीएल में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और संगकारा भी उसी टीम के मुख्य कोच हैं। गौरतलब है कि संजू को श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में घरेलु मैदान पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया हैं। इस टी-20 सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली है।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला तीन जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। इस सीरीज से उम्मीद की जा रही है कि संजू सैमसन को भारतीय टीम में खुद को स्थापित करने के लिए मौका दिया जाएगा। साल 2015 में डेब्यू करने के बाद से ही संजू को टीम इंडिया के लिए लगातार तीन मैच से अधिक खेलने को नहीं मिले हैं। ऐसे में इस बार संजू के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी पूरी उम्मीद है कि उन्हें मौके दिए जायेंगे।
सैमसन अभी तक भारत के लिए सिर्फ 16 टी20 मुकाबले खेल सके हैं। जिसमें उन्होंने सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की हैं। उन्होंने इसी साल जून में आयरलैंड के खिलाफ 42 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली थी। संजू के ये आंकड़े आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के बिल्कुल उलट दिखते हैं।
संगकारा ने संजू के लिए और क्या कहा
पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज संगकारा ने कहा कि उन्होंने संजू से काफी बातचीत की है। वह टीम इंडिया के लिए खेलने पर काफी गर्व महसूस करता हैं। उसके पास शॉट्स खेलने की जबरदस्त क्षमता है। लेकिन अब उसे मिलने वाले हर अवसर का लाभ उठाना होगा। उसे मन से यह निकाल देना चाहिए कि उसे अगले सीरीज में मौका दिया जायेगा या नहीं। यह किसी के लिए भी काफी कठिन होता हैं। संगकारा ने कहा उन्हें उम्मीद है भारत संजू को लगातार मौके देगा। उन्होंने कहा सैमसन का यह अच्छा समय हैं लेकिन भारत उनके सर्वश्रेष्ठ सालों को खो देगा। यदि उसे अवसर दिए जाएंगे तो वह साबित कर सकता है।