भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने जीत लिया। मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की कहर बरपाती गेंदों ने जीत की पटकथा लिखी। 13 जनवरी (गुरूवार) को खेले गए इस मैच में भारत ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। अंतिम मुकाबला अब 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप का भी जलवा
युजवेंद्र चहल के चोटिल होने पर प्लेइंग XI में शामिल हुए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने लंका को उस समय झटके दिए, जब वे एक विकेट पर 102 रन के टीम स्कोर पर मजबूत स्तिथि में थे। ऐसे में कुलदीप ने एक के बाद एक तीन बड़े झटके देकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी। कुलदीप ने कुसल मेंडिस (34) को एल्बीडब्ल्यू, चरित असलंका (15) को कॉट एंड बोल्ड और कप्तान दासुन शनाका (2) को क्लीन बोल्ड कर भारत को मजबूत स्तिथि में पहुंचा दिया। इस तरह कुलदीप ने श्रीलंका के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया।
कुलदीप के इंटरनेशनल विकेटों का दोहरा शतक
(Kuldeep double century of international wickets)
इन तीन विकेट्स के साथ ही कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया। उनके अब 107 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 200 विकेट हो चुके है। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के 10वें स्पिन गेंदबाज हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कुलदीप ने 51 रन देकर तीन विकेट चटकाने में सफलता हासिल की थी।
यह भी पढ़े: केएल राहुल ने लगाया वनडे करियर का सबसे धीमा अर्धशतक। KL Rahul slowest half-century in ODI