Shura khan Marriage with Arbaaz Khan: बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक ‘अरबाज खान’ ने दूसरा निकाह कर लिया है। उन्होंने यह शादी ‘शूरा खान’ नाम की लड़की से की हैं। शूरा खान एक सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट है और हिंदी सिनेमा में अपने प्रोफेशन को लेकर लगातार सक्रिय रही है। वह अभिनेत्री रवीना टंडन की भी मेकअप आर्टिस्ट है। शूरा और अरबाज के निकाह की जानकारी भी सबसे पहले रवीना ने ही अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।
मेकअप आर्टिस्ट है शूरा खान
24 दिसंबर 2023, रविवार को Arbaaz Khan और Shura khan निकाह बंधन में बंधे। दोनों की शादी का पूरा कार्यक्रम सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा के बंगले पर रखा गया। इस समारोह में सलमान और उनके परिवार के लोग ही शामिल हुए। कोई भी बाहरी व्यक्ति इसमें शामिल नहीं था।
View this post on Instagram
अरबाज-शूरा की पहली मुलाकात
फिल्म ‘पटना शुक्ला’ (Patna Shukla) की शूटिंग के दौरान ही अरबाज और शूरा की पहली मुलाकात हुई। इस फिल्म में अरबाज और रवीना टंडन साथ में हैं। फिल्म शूटिंग के दौरान ही अरबाज और शूरा का प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों ने अपने-अपने परिवारों की सहमति से विवाह करने का फैसला किया।
यह भी पढ़े: फिल्म डंकी एक्ट्रेस Komal Sachdeva का खुलासा! बताया क्यों छिपी SRK के पीछे
मलाइका अरोड़ा थी पहली पत्नी
अरबाज खान ने दूसरी शादी 56 साल की उम्र में की है। इससे पहले उनका साल 2017 में पहली पत्नी और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ तलाक हो गया था। मलाइका से अरबाज को एक बेटा भी है, जिसका नाम ‘अरहान खान’ हैं। मलाइका के साथ अरबाज का निकाह साल 1998 में हुआ था।