ICC T-20 World Cup 2021 के भारत-पाक मैच में विराट कोहली का एक रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया। टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत कर रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया। वे 49 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो गए। इसी के साथ उनका टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद रहने का रिकॉर्ड टूट गया। विराट का यह टी-20 करियर का 29 वां और पाक के खिलाफ तीसरा अर्धशतक था।
यह टी-20 विश्व कप में पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान की टीम विराट कोहली को आउट करने में सफल हो सकी हैं। विराट का टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह चौथा मैच था। इससे पहले तीन मैचों में कोहली नाबाद पवेलियन लौटे थे और टीम इंडिया को जिताकर ही पवेलियन लौटे थे।
पाक के खिलाफ कोहली के आंकड़े
विराट कोहली का टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इस मैच से पहले टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान की टीमें पांच बार आमने-सामने हो चुकी है। हर बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है। जिसमें से तीन जीत में विराट कोहली ने जबरदस्त परियां खेली हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप में आज के मैच से पहले तक नाबाद रहते हुए कुल 169 रन बनाए हैं। वही आज के मैच के 57 रन सहित कुल 226 रन बनाए है।
2012 में नाबाद 78 रन बना भारत को जिताया
2012 टी-20 विश्व कप में विराट ने पाक के खिलाफ 61 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली थी। वह नाबाद रहते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे थे। अपनी पारी में उन्होंने दो छक्के और आठ चौके लगाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था।
2014 में भी सात विकेट से जीत दिलाई
2014 टी-20 विश्व कप में पाक्सितान के खिलाफ विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए थे और भारत को जीत दिलाकर नाबाद लौटे थे। उनके साथ सुरेश रैना ने 35 रनों की नाबाद पारी खेली थी। मैच में पाकिस्तान ने सिर्फ 130 रन बनाए थे। भारत ने आसानी से इस लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
2016 में लगाया था तूफानी अर्धशतक
2016 के टी-20 वर्ल्डकप में विराट तीसरी बार पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में खेले थे। उन्होंने इस मैच में 37 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए और भारत को टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई। विराट कोहली इस मैच में भी प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
यह भी पढ़े:
T-20 WC 2021: IND vs PAK: टी-20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली