भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने जीत लिया। भारत की जीत में विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) का अर्धशतक काफी अहम रहा। 13 जनवरी (गुरूवार) को खेले गए इस मैच में भारत ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। सीरीज का अंतिम मुकाबला अब 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत की जीत में विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) के अर्धशतक ने काफी अहम भूमिका निभाई। यह उनके करियर का सबसे धीमा अर्धशतक भी रहा। लेकिन उस परिस्तिथि में आया, जब भारतीय टीम को इसकी बहुत जरुरत थी। एक तरफ राहुल टिके हुए थे और दूसरी तरफ विकेट लगातार पतझड़ की तरह गिर रहे थे। हालांकि, मध्यक्रम में राहुल को ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पंड्या का अच्छा साथ मिला। लेकिन वह भी लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 39.4 ओवर में 215 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने एक वक्त 86 रन पर चार विकेट खो दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जा चुके थे। मुश्किल परिस्तिथि में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 75 रन जोड़े। हार्दिक ने 53 गेंदों में 36 रन बनाये। बाद में राहुल ने निचले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।
राहुल के वनडे करियर का सबसे धीमा अर्धशतक
मैच में भारत की जीत में गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों में केएल राहुल (KL Rahul) का खास योगदान रहा। उन्होंने मैच में राहुल ने 93 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 71 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। चाहे धीमा अर्धशतक रहा लेकिन राहुल ने टीम को जीत दिलाकर आलोचकों को मुंह बंद करवा दिया। राहुल 103 गेंदों पर छह चौके की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
वनडे करियर में राहुल के सबसे धीमे अर्धशतक
(Rahul slowest half-century in ODI career)
यह भी पढ़े: वनडे में भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय बने उमरान मलिक। Umran Malik Record