KC Cariappa IPL Career…
केसी करियप्पा (KC Cariappa) इंडियन क्रिकेट का एक छिपा सितारा हैं। जिसे फिलहाल बड़े लेवल पर खेलने के अधिक अवसर प्राप्त नहीं हुए हैं। लेकिन उन्हें जानने वाले लोग मानते हैं कि वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जोकि उचित अवसर मिलने पर अपनी टीम के लिए एक बड़ी भूमिका निभाने में सक्षम हैं। घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले केसी करियप्पा (KC Cariappa) आईपीएल (IPL) में राजस्थान के मिस्ट्री स्पिनर की भूमिका निभा रहे हैं।
KPL के प्रदर्शन से चर्चा में आए करियप्पा
बतौर ऑलराउंडर क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले केसी करियप्पा (KC Cariappa) पहले तेज गेंदबाजी किया करते थे। लेकिन बैंगलोर की सोशल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान कोच ने उन्हें स्पिन गेंदबाजी करने की सलाह दी। जिसके बाद केसी करियप्पा ने स्पिन गेंदबाजी पर लगातार अभ्यास किया। इसी बीच करियप्पा ने कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) में बीजापुर बुल्स की तरफ से खेलते हुए लीग के 6 मैचों में 11 विकेट चटका चर्चाएं बटोरी थी।
पंजाब और केकेआर से मिली हताशा
करियप्पा के इस बेहतरीन प्रदर्शन का ही परिणाम था कि आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजर उन पर पड़ी। इसके बाद 2015 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2.40 करोड़ रूपये की बोली लगाकर करियप्पा को अपने बेड़े में शामिल कर लिया। हालांकि उन्हें इस सीजन सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें करियप्पा ने 14.00 की इकोनॉमी रेट से 28 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। इसके बाद KKR ने उन्हें खेलने का अवसर नहीं दिया।
2016 के सीजन में केकेआर ने केसी करियप्पा (KC Cariappa) को रिलीज कर दिया। …और मौका पाते ही किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 80 लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ लिया। भले ही इस वक्त केसी करियप्पा की कीमत कम हुई थी लेकिन इस गेंदबाज का हौंसला पस्त नहीं हुआ था। वह खेलना चाहता था और इस सीजन उन्हें पंजाब ने 5 मैचों में खेलने का मौका दिया। जिसका लाभ उठाते हुए केसी करियप्पा ने 9.35 की इकोनॉमी रेट से 159 रन पर 3 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। देखने वाली बात यह थी कि ना सिर्फ करियप्पा को अधिक मैच खेलने को मिले, साथ ही उन्होंने अपने प्रदर्शन को भी सुधारा।
2017 का अगला आईपीएल सीजन आया और केसी करियप्पा (KC Cariappa) एक बार फिर किंग्स पंजाब की जर्सी में मैदान पर उतरे। इस बार उन्हें पहले से भी कम सिर्फ 4 मैच खेलने को मिले। जिसमें उन्होंने 8.46 की इकोनॉमी रेट से 127 रन खर्च करते हुए 4 विकेट निकालने में सफलता हासिल की। सीजन खत्म हो चुका था और केसी करियप्पा अपने प्रदर्शन से हताश हो चुके थे। 2018 के सीजन के लिए पंजाब ने उन्हें बाहर किया और किसी अन्य ने भी नहीं खरीदा। लेकिन एक साल इंतजार के बाद केकेआर (KKR) ने करियप्पा को नियमित ऑलराउंडर शिवम मावी के चोटिल होने पर अपने बेड़े में बुलाया। लेकिन इस बार भी करियप्पा सिर्फ एक ही मैच खेल सके और 17.00 की इकोनॉमी रेट से 34 रन लुटाते हुए बिना कोई विकेट लिए टीम के लिए बेहद महंगे बन गए।
रॉयल्स के एक कॉल ने दिखाई राह
2019 के आईपीएल सीजन के बाद किसी भी टीम ने केसी करियप्पा (KC Cariappa) पर दांव लगाना ठीक नहीं समझा। इसके बाद से ही करियप्पा क्रिकेट से दूर होते चले गए। वह भयंकर डिप्रेशन में थे लेकिन आगामी 16वें सीजन के लिए उनके पास आईपीएल की पहली विजेता राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से वरदान स्वरुप एक कॉल आया। यह कॉल राजस्थान रॉयल्स के शीर्ष अधिकारी जुबिन भरूचा का था, जिसकी जानकारी करियप्पा ने एक इंटरव्यू में दी। जुबिन भरूचा ने करियप्पा को बढ़े वजन को सुधार कर खेल पर ध्यान देने की बात कही और 20 लाख की बेस प्राइस पर रॉयल्स के बेड़े में शामिल कर लिया। इसी के साथ केसी करियप्पा (KC Cariappa) अब आगामी आईपीएल 2023 के सीजन में पूरी ताकत के साथ जलवा दिखाने को तैयार है।
केसी करियप्पा के IPL आंकड़े
(KC Cariappa IPL Statistics)
अपने अभी तक (2022…) के आईपीएल करियर में केसी करियप्पा (KC Cariappa) ने महज 11 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 9.67 की इकोनॉमी रेट से 348 रन लुटाते हुए मात्र 8 विकेट अपने खाते में शामिल किये हैं। वही बल्लेबाजी में उनके नाम 2 छक्कों समेत 24 रन दर्ज हैं। फील्डिंग में उनके खाते में 3 कैच भी शामिल हैं। इस बार केसी करियप्पा के लिए राजस्थान की तरफ से खेलते हुए खुद को साबित करने की चुनौती होगी।
इन IPL टीमों का रहे हिस्सा
(KC Cariappa IPL Teams)
कोलकाता नाइट राइडर्स: (2015 और 2019)
किंग्स इलेवन पंजाब: (2016 और 2017)