Kamran Akmal Retirement: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। हाल ही में उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा नेशनल सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा बनाया गया था। वह बीते लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहे थे। कामरान अकमल ने मंगलवार, 7 फरवरी 2023 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद अब वह मैदान पर शॉट्स लगाते नहीं दिखेंगे।
अकमल ने संन्यास की घोषणा करने के दौरान बताया कि वह तत्काल प्रभाव से क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कोचिंग को भी प्रोफेशन के तौर पर चुन लिया है। उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता कि कोचिंग को चुनने के बाद और चयनकर्ता बनने के बाद वह क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे पाएंगे।’
कामरान अकमल का इंटरनेशनल करियर
(International career of Kamran Akmal)
अकमल 2009 टी20 विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है। उनका इंटरनेशनल डेब्यू नवंबर 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट से हुआ। इसके बाद उनका आखिरी टेस्ट 26 अगस्त 2010 को रहा। वही वनडे में कामरान ने पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू मैच 23 नवंबर 2002 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला और अंतिम वनडे मैच 11 अप्रैल 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। इसके अलावा कामरान का डेब्यू टी-20 28 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ और अंतिम टी-20 2 अप्रैल 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। साल 2017 के बाद अकमल टीम से ड्राप कर दिए गए और इसके बाद उन्हें कभी भी नेशनल टीम में वापस नहीं बुलाया गया।
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे कामरान अकमल ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट की 92 पारियों में 2648 रन जोड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 63.1 और औसत 30.8 का रहा। वही टेस्ट में उनके नाम 6 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हुए। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 158 रन का रहा।
157 वनडे मैचों की 138 पारियों में कामरान अकमल ने पाकिस्तान के लिए 3236 रन बनाये। इस दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 83.9 और औसत 26.1 का रहा। वही वनडे में वह अपने रिकॉर्ड में 5 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज करवाने में सफल रहे। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 124 रन का रहा।
कामरान ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में कुल 58 मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने 53 पारियों में 119.6 की स्ट्राइक रेट और 21.0 की औसत से कुल 987 रन बनाये। इस दौरान उनके खाते में 5 अर्धशतक भी दर्ज हुए। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कामरान के नाम बेस्ट स्कोर 73 रन का रहा।
कीपिंग और चौके-छक्कों में भी बेहतर
कामरान को पाकिस्तान के बेस्ट विकेटकीपरों में शामिल किया जाता है। उन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में टेस्ट में 184 कैच-1 रन आउट और 22 स्टंपिंग की। वही वनडे में उनके नाम 157 कैच-9 रन आउट और 31 स्टंपिंग दर्ज हुई। इसके अलावा टी-20 में वह 28 कैच-5 रन आउट और 31 स्टंपिंग करने में सफल रहे। कामरान अकमल टेस्ट में 372 चौके-14 छक्के, वनडे में 378 चौके-37 छक्के और टी-20 में 100 चौके-31 छक्के लगाने में सफल हुए।
आईपीएल भी खेल चुके है कामरान अकमल
(IPL career of Kamran Akmal)
41 वर्षीय कामरान अकमल उन चुनिंदा पाकिस्तानी क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) में हिस्सा लिया है। भारत सरकार के आदेश को मानते हुए बीसीसीआई ने बाद में पाकिस्तान के साथ सभी तरह के क्रिकेट संबंध तोड़ दिए थे। लेकिन इससे पहले शुरूआती सीजन में कुछ पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल खेलने का अवसर मिल चुका था। जिसमें एक नाम कामरान अकमल का भी हैं। अकमल आईपीएल की पहले विजेता राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं।
साल 2008 के सीजन में उन्होंने राजस्थान के लिए मुख्य विकेटकीपर की भूमिका अदा की थी। इस टूर्नामेंट में उनके नाम 6 मैचों में 164.1 की स्ट्राइक रेट और 25.6 की औसत से कुल 128 रन दर्ज हुए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके-8 छक्के और 1 अर्धशतक निकला। उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 53 रन का रहा। वही 5 कैच और 4 स्टंपिंग भी उनके खाते में दर्ज हुए।
बाबर आजम के भाई हैं कामरान अकमल
13 जनवरी 1982 को पाकिस्तान के लाहौर में कामरान का जन्म हुआ। उनके छोटे भाई उमर अकमल (Umar Akmal) भी पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल खेल चुके है। इसके अलावा बेहद कम लोग इस बात से परिचित हैं कि मौजूदा समय में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी रिश्ते में कामरान के ही भाई हैं। बाबर के बारे में कामरान का कहना है कि वह बाबर की इज्जत करते है। वह पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। वह अब चयनकर्ता और कोच के रूप में बाबर को और बेहतर मदद देना है। हालांकि, उन्हें लगता नहीं कि उनकी बल्लेबाजी में कोई खामी है, जो हमने इतने सालों में देखी है। कामरान ने कहा उनके छोटे भाई उमर अकमल को लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होगा ताकि वह फिर से राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए अपनी फिटनेस साबित कर सके।
यह भी पढ़े: Shaheen Afridi Marriage: शादी के बंधन में बंधे तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से किया निकाह