T20 World Cup 2022 की शुरुआत में कुछ ही महीने रह गए हैं। जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम की तैयारियों पर सभी की नजरें हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी अपनी दो टीमें बनाकर अलग-अलग दौरों पर भेज रहा हैं। ताकि अधिक से अधिक युवा प्रतिभाओं को आगामी टूर्नामेंट के लिए परखा जा सके। कोई भी बड़े टूर्नामेंट के लिए विशेषज्ञ कहते हैं कि एक टीम में युवा खिलाडियों के साथ-साथ सीनियर प्लेयर्स का अनुभव भी बेहद अहम् होता हैं।
विश्वकप के लिए ‘कलमकुंज’ ने चुनी संभावित प्लेइंग XI
16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे T20 World Cup 2022 में भारतीय टीम पर सभी की निगाहें रहेंगी। भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा। इस मैच के लगभग सभी टिकट बेचे जा चुके हैं। जिससे साफ़ है कि इस हाई वोल्टेज मुकाबले में दर्शकों की तादाद भारी संख्या में जमा होने वाली हैं। इस बड़े आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट के लिए kalamkunj.com की टीम ने भारत की संभावित प्लेइंग XI का चुनाव किया है। एक नजर डालते हैं …
- ऋषभ पंत और रोहित शर्मा (Rishabh Pant and Rohit Sharma)
- विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन (Virat Kohli, Shreyas Iyer and Sanju Samson)
- दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या (Deepak Hooda, Ravindra Jadeja and Hardik Pandya)
- युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह (Yuzvendra Chahal, Arshdeep Singh and Jasprit Bumrah)
रिजर्व खिलाड़ी (Reserve Players)
ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर (Ishan Kishan, Suryakumar Yadav, Bhuvneshwar Kumar, Rahul Chahar)
संभावित प्लेइंग XI का विश्लेषण
ओपनिंग जोड़ी के रूप में ऋषभ पंत और रोहित शर्मा बेहतर साबित हो सकते हैं। वही तीसरे नंबर के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली का अनुभव काफी अहम होगा। इसके बाद चौथे और पांचवे क्रम पर श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन टीम का भार अपने कन्धों पर लेकर चलने में सक्षम हैं। हम टीम में विकेटकीपर की भूमिका में संजू सैमसन को देखना चाहेंगे ताकि ऋषभ पंत को पारी की शुरुआत करने में थकान का अनुभव नहीं हो।
वही, ऑलराउंडर की भूमिका में हमारे पास दीपक हुड्डा, अनुभवी रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या जैसे जबरदस्त प्लेयर्स हैं। दीपक हुड्डा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी में अच्छा काम कर सकते हैं। वही रविंद्र जडेजा अपने अनुभव का सही उपयोग कर बल्लेबाजी और लेग स्पिन गेंदबाजी में टीम को मजबूती देने में पूरी तरह सक्षम हैं। बात करे टीम के एकमात्र तेज गेंबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की तो उनके पास अच्छी बेजोड़ ताकत है। जो किसी भी समय टीम को मुश्किल परिस्तिथियों से उबारने में मददगार सिद्ध हो सकती है।
वैकल्पिक ऑलराउंडर गेंदबाजों के अलावा हमारे पास मुख्य गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाडी है। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को युवा अर्शदीप का साथ मिलेगा। जिन्होंने हाल ही में आईपीएल और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खुद को साबित किया हैं। वही आईपीएल 2022 के पर्पल कैप विजेता रहे अनुभवी लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। उन्हें जडेजा और हुड्डा का साथ मिलेगा।
यह भी पढ़े:
T20 World Cup 2022 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, चंद मिनट में बिक गए भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट