भारतीय रेलवे (Indian Railway) में हर साल कई तरह की भर्तियां निकाली जाती हैं। जिसमें से एक हैं जूनियर इंजीनियर (JE), जिसके लिए इंजीनियरिंग से सम्बंधित योग्यता होना आवश्यक हैं। यदि आप जूनियर इंजीनियर (JE) की पोस्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यहां जरुरी जानकारी मिल सकती हैं। यहां हम आपकी जानकारी के लिए रेल विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने और इस पोस्ट पर प्राप्त होने वाले वेतन और भत्ते के बारे में बता रहे हैं।
रेलवे में जूनियर इंजीनियर (JE) कैसे बने
रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए अभ्यर्थी को सबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है, जब आप अच्छे अंकों के साथ अपनी संकाय में उत्तीर्ण हो जाते है, तो आप विभाग द्वारा जारी किये गए विज्ञापन के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
योग्यता (Qualification)
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री, रासायनिक और धातुकर्म सहायक असिस्टेंट पद के लिए PGDCA / B.Sc. डिग्री कम्प्यूटर साइंस / BCA / B.Tech (IT) / B.Tech (कम्प्यूटर साइंस) / DOEACC ‘B’ होना अनिवार्य है।
वेतन एवं भत्ता (Pay and Allowance)
सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे-मैट्रिक्स का लेवल 6 निर्धारित किया गया है। इसके इसके अंतर्गत 35,400 रुपए लगभग के साथ अलाउंसेस प्रदान किया जाता है।
उम्र सीमा (Age Limit)
अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 33 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए नियमानुसार छूट प्रदान की गयी है।
परीक्षा शुल्क (Examination fee)
विभाग द्वारा जनरल और ओबीसी के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त SC/ST, महिला, Pwbds के लिए 250 रुपये है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
भारतीय रेलवे ने जूनियर इंजीनियर के लिए दो स्तरों पर कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (Computer Based Exam) का आयोजन करने का निर्णय लिया है। प्रथम स्तर में सभी योग्य अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले सकते है। द्वितीय स्तर में प्रथम स्तर में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही परीक्षा में भाग ले सकते है। जो अभ्यर्थी द्वितीय स्तर में उत्तीर्ण होंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जायेगा। इन सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाता है।