बात बैडमिंटन की हो और ज्वाला गुट्टा का नाम चर्चा में ना हो, ऐसा संभव नहीं है। भारत की टॉप क्लास महिला बैडमिंटन प्लेयर रही ज्वाला गुट्टा के नाम से शायद ही कोई अनजान होगा। ज्वाला ने भारत के लिए साल 2001 से बैडमिंटन खेलना शुरू किया था। हालांकि बैडमिंटन के खेल में वह सन 1999 से ही सक्रिय रही है। लंबे करियर के बाद उन्होंने साल 2017 में खेल से रिटारमेंट लिया था। जिसके बाद भी वह किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती है।
साउथ की फिल्म में किया आइटम नंबर
ज्वाला ने साल 2010 और 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किये थे। कुल 14 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत चुकी ज्वाला का करियर ग्लैमर और विवादों से भरा रहा है। वह कई बार बैडमिंटन कोर्ट में अपने रंगीन और छोटे कपड़ों को लेकर विवादों का हिस्सा बन चुकी है। शायद आपको मालूम नहीं होगा लेकिन ज्वाला तेलगु फिल्म में आइटम नंबर कर चुकी है। इस फिल्म का तेलगु नाम ‘Gunde Jaari Gallanthayyinde’ है।
चेतन आनंद के साथ शादी और तलाक
भारत की मशहूर स्पोर्ट्स स्टार ज्वाला कई फैशन मैगजीन के कवर पेज पर दिखाई दे चुकी है। वह करियर के दौरान अपने छोटे कपड़ों की वजह से कई बार वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो चुकी है। महज 22 साल की उम्र में उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद के साथ सात फेरे लिए थे। लेकिन यह शादी लंबी चल नहीं सकी और 6 साल बाद 29 जून, 2011 को दोनों का तलाक हो गया। इस तलाक के पीछे की वजह बने भारत के क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन।
क्रिकेटर अजहरुद्दीन बने ज्वाला की समस्या
उस वक्त मीडिया की सुर्खियों में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और ज्वाला गुट्टा के बीच अफेयर की ख़बरें सातवें आसमान पर थी। लेकिन दोनों ने कभी भी सामने आकर इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई। इन अफवाहों से ज्वाला इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि, वह आज भी मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम आते ही भड़क जाती है। कई बार मीडिया कॉन्फ्रेंसिंग में ज्वाला से अजहरुद्दीन के संदर्भ में पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे गये लेकिन वह हर बार भड़क उठी।
जब मीडिया पर भड़क उठी ज्वाला गुट्टा
एक बार ज्वाला सूरत के एक स्कूल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंची थी। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे अजहरूद्दीन के साथ अफेयर पर सवाल पूछ लिया। जिसके बाद वह गुस्से में आ गई और जवाब देते हुए सभी बातों को अफवाह बताया। ज्वाला ने कहा कि, वह कई बार इस मामले में सफाई दे चुकी है लेकिन यह सवाल उनका आज भी पीछा नहीं छोड़ रहा है। हालांकि अब ज्वाला मीडिया के सामने कम ही नजर आती है।
तमिल एक्टर के साथ किया है विवाह
नए साल (साल 2020) पर ज्वाला ने ट्विटर के माध्यम से सभी फैंस को अपने नए रिश्ते के बारे में बताया। उन्होंने तमिल एक्टर विष्णु विशाल के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगाई। इस दौरान उन्होंने विष्णु के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें भी पोस्ट की थी। साथ ही दिल का इमोजी लगा उन्होंने प्यार का इजहार किया। दोनों साल 2021 में शादी के रिश्ते में बंधन में बंध चुके है।
यह भी पढ़े: टैटूज के प्रति विराट की दीवानगी है जगजाहिर, जानिए उनकी बॉडी पर बने हर एक टैटू का छिपा राज