विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का आगाज आज 4 मार्च से शुरू होने जा रहा हैं। टूर्नामेंट की सबसे महंगी टीम यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) की कमान ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हेली (Alyssa Healy) के हाथों में हैं। पहली बार आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के मैचों को देखने के लिए महिलाओं को टिकट रेट में भी विशेष छूट दी गई हैं। महिला क्रिकेट में ‘एलिसा हेली’ एक जाना-पहचाना नाम हैं, ऐसे में उन्हें खेलते देखना दिलचस्प होगा।
विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाली एलिसा हेली को टी-20 फॉर्मेट काफी रास आता हैं। ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से बल्कि विकेट के पीछे खड़े होकर मुस्तैदी से विकेट-कीपिंग कर वह विपक्षी टीम के लिए काफी खतरनाक साबित होती हैं। एलिसा दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं।
हेली को विरासत में मिला क्रिकेट
एलिसा हेली को क्रिकेट विरासत में मिला हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने पूर्व टेस्ट विकेटकीपर इयान हीली (Ian Healy) की भतीजी हैं। यही नहीं उनके पिता ग्रेग हीली (Greg Healy) भी क्रिकेट खेला करते थे। हालांकि, वह देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने में सफल नहीं हो सके थे। बेहद कम उम्र में हेली ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। साल 2016 में हेली ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) के साथ विवाह किया। शादी से पहले दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करते रहे थे। 15 अप्रैल 2016 को हेली और स्टार्क विवाह बंधन में बंधे।
धमाकेदार था हेली का डेब्यू मैच
बात साल 2010 की हैं, जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम की कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोडी फील्ड्स मैच से बाहर हो गई थी। ऐसे में एलिसा हेली को डेब्यू करने का अवसर मिला। अवसर को भुनाते हुए हेली ने चार चौकों की मदद से 11 गेंदों में 21 रन ठोककर तहलका मचा दिया था। साथ ही फिलिडिंग के दौरान उन्होंने कीवी टीम की एमी सदरवेट का कैच लपक कर उन्हें पवेलियन भेजने में अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर भी मौजूदा समय में एलिसा हेली के नाम दर्ज हैं। साल 2020 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 61 गेंदों में 148 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके पहले साल 2019 में हेली ने 82.5 फ़ीट ऊंचा कैच लेकर ‘सबसे ऊंचा कैच’ लेने का रिकॉर्ड भी स्थापित किया था, लेकिन यह अधिक लंबे समय तक नहीं टिका। अंतरराष्ट्रीय करियर की शरूआत में हेली का बैटिंग औसत ख़राब रहा, लेकिन बाद में उन्हें टीम में जब सलामी बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जाने लगा तो वह नित नए कीर्तिमान स्थापित करने लगी। उस समय के बाद से लेकर आज तक हेली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
एलिसा हेली का इंटरनेशनल करियर
हेली ने अपने इंटरनेशनल करियर की शरूआत वनडे फॉर्मेट से की। उन्हें 10 फरवरी 2010 को कीवी टीम के खिलाफ डेब्यू मैच खेला। इसके बाद उन्हें 21 फरवरी 2010 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 खेलने का मौका मिला। हालांकि टेस्ट डेब्यू के लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ा। आखिरकार 22 जनवरी 2011 को उन्होंने अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेला। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया की कैप पहनने वाली वनडे में 116वीं, टी-20 में 29वीं और टेस्ट में 162वीं महिला क्रिकेटर बनी। वह मौजूदा समय में भी क्रिकेट के खेल में सक्रिय हैं और दुनिया की सबसे बड़ी महिला क्रिकेट लीग WPL में भी खेल रही हैं।
View this post on Instagram
हेली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक खेले 6 टेस्ट में 236 रन, 94 वनडे में 2639 रन और 141 टी-20 में 2489 रन बनाये है। टी-20 क्रिकेट में उनके नाम महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। वह टेस्ट में एक, वनडे में 15 और टी-20 में 14 अर्धशतकीय पारियां खेल चुकी हैं। उनके बल्ले से टेस्ट में 35 चौके-2 छक्के, वनडे में 361 चौके-27 छक्के और टी-20 में 328 चौके-45 छक्के निकले है।
बात करें विकेटकीपिंग के आंकड़ों की तो, बता दे हेली ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 कैच-1 रन आउट और 1 स्टंपिंग की हैं। वही वनडे में उनके नाम 63 कैच-4 रन आउट और 30 स्टंपिंग दर्ज है। इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में वह अभी तक 53 कैच-9 रन आउट और 58 स्टंपिंग कर चुकी हैं।