Cricketers Born on 8 January: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood) और जिम्बाब्वे के बल्लेबाज टिनो मावोयो (Tino Mawoyo) 8 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाते है। जन्मदिन जिंदगी का एक खास पल होता है, जिसे हर कोई खुश होकर ही जीना पसंद करता हैं। किसी इंसान के व्यक्तिगत जीवन का यह दिन सबसे बड़ा दिन होता है। यह वो दिन हैं जब आप कुदरत को जीवन के एक सफल वर्ष के लिए धन्यवाद देते हो। हमारे बर्थडे स्पेशल इस सेक्शन में आज हम दो इंटरनेशनल क्रिकेटरों से आपको परिचित करवा रहे हैं। कमेंट सेक्शन के माध्यम से आप इन दोनों को अपनी-अपनी तरफ से बधाइयां प्रेषित कर सकते है। चलिए पढ़ते है…
जोश हेज़लवुड
(Josh Hazlewood)
8 जनवरी 1991 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में जन्मे जोश हेज़लवुड एक तेज गेंदबाज है। आज वह अपने जीवन के वह 31 वर्ष पूर्ण कर रहे है। वह मौजूदा समय में भी ऑस्ट्रेलिया की इंटरनेशनल टीम का हिस्सा हैं। हेज़लवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आज तक कुल 58 टेस्ट, 69 वनडे और 41 टी-20 मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट में क्रमशः 217, 108 और 58 विकेटचटकाने में सफलता हासिल की हैं।
जोश हेज़लवुड के आईपीएल आंकड़े
(Josh Hazlewood IPL Stats)
हेज़लवुड ने आईपीएल में साल 2012 में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वह इस लीग का हिस्सा बने हुए है। लेकिन इस दौरान उन्हें काफी कम खेलने का असवर मिला हैं। वह आईपीएल के सीजन 2020, 2021 और 2022 में ही खेल सके। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बने। फिलहाल वह सीएसके के लिए खेलते हैं। उनके नाम आईपीएल के 24 मैचों में 32 शानदार विकेट दर्ज हो चुके है।
टिनो मावोयो
(Tino Mawoyo)
8 जनवरी 1986 को जन्मे जिम्बाब्वे के बल्लेबाज टिनो मावोयो का आज 38वां जन्मदिन हैं। वह आज अपने जीवन के 37 साल पूरे कर रहे हैं। वह साल 2006 से लेकर 2014 के बीच जिम्बाब्वे की इंटरनेशनल टीम के लिए खेलते रहे। इस दौरान उन्हें 11 टेस्ट और 7 वनडे मुकाबले खेलने का अवसर मिला। जिसमें उनके नाम क्रमशः 615 और 58 रन ही दर्ज हो सके। टेस्ट में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 163 रन और वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 15 रन का रहा।