Jos Buttler Ka IPL Career …
जोस बटलर (Jos Buttler) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर बल्लेबाज हैं। वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं। जोस बटलर इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य हैं। ना सिर्फ नेशनल लेवल पर बल्कि आईपीएल (IPL) में भी जोस बटलर का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा हैं। पिछले आईपीएल संस्करण (15वां सीजन) में बटलर ने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यही वजह हैं कि राजस्थान ने उन्हें आगामी संस्करण में खेलने के लिए रिटेन किया हैं। यहां हम आपको (2022 तक…) बटलर के IPL करियर के बारे में बताने जा रहे हैं…
जोस बटलर का आईपीएल डेब्यू
(Jos Buttler ka IPL Debut)
दाएं हाथ के विकेट-कीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) टी-20 फॉर्मेट के जबरदस्त हिटर प्लेयर माने जाते हैं। इस बात को उनके आंकड़े भी स्पष्ट करते हैं। 2016 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से डेब्यू करने वाले बटलर ने बेहद कम समय में इस लीग में बड़ा नाम स्थापित कर लिया हैं। मुंबई के साथ बटलर ने 2016-17 में कुल दो सीजन खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 24 मैच खेले और 50 चौके व 26 छक्कों की मदद से कुल 527 रन जोड़े। मुंबई के लिए जोस बटलर (Jos Buttler) ने सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से सर्वाधिक 77 रन निकले।
राजस्थान रॉयल्स के साथ जोस बटलर
फिलहाल जोस बटलर (Jos Buttler) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए ओपनर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे है। वह राजस्थान के साथ 2018 के सीजन से जुड़े हुए हैं। पिछले सीजन (15वां) में बटलर ने 4 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली थी। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 116 रन का रहा। पूरे सीजन में उनके बल्ले से 17 मैचों में 83 चौके और 45 छक्के निकले। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर बटलर ने कुल 863 रन टीम के लिए जोड़े।
बल्लेबाजी आंकड़े
(Jos Buttler IPL Batting Statistics)
बटलर ने 2016 से लेकर 2022 तक अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 82 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 2831 रन निकले। अभी तक के आईपीएल करियर में बटलर 277 चौके और 135 गगनचुंबी छक्के जड़ चुके हैं। साथ ही उन्होंने अपने नाम 5 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज कराये।
विकेट-कीपिंग आंकड़े
(Jos Buttler IPL wicket-keeping Statistics)
इंलिश बल्लेबाज बटलर को अभी तक के आईपीएल करियर में विकेट-कीपिंग करने के अधिक अवसर प्राप्त नहीं हुए हैं। यही वजह है कि उनके नाम सिर्फ 1 स्टंपिंग दर्ज हैं। हालांकि, क्षेत्ररक्षण (Felding) के दौरान वह 43 कैच लपकने में कामयाब रहे हैं।
इन IPL टीमों का रहे हिस्सा
(Jos Buttler IPL Teams)
मुंबई इंडियंस: (2016 और 2017)
राजस्थान रॉयल्स: (2018, 2019, 2020, 2021 और 2022)