हंसी के ठहाके: हिंदी जोक्स: मजेदार चुकटकुले: हंसी-ठिठोली। तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
सभी कहते हैं
और सुनाओ
जब सुना दो तो
.
.
.
.
मुंह फुला लेते हैं।
मौलवी : किसी को इस शादी से ऐतराज है
सामने से एक आवाज आयी
.
.
.
हाँ मुझे है
मौलवी : यार तुम चुप रहो तुम तो दूल्हे हो
तुम्हें तो जिंदगी भर ऐतराज होगा।
मरीज : डॉक्टर साहब
आपने जो दवाई पर्ची के पीछे लिखी थी
वह कहीं नहीं मिली
.
.
.
.
डॉक्टर : अरे साले में तो पेन चेक कर रहा था।
सुबह उठकर
काम करने में जो ख़ुशी है ना
.
.
.
.
.
वो मुझे नहीं चाहिए।
पत्नी : अजी उठ जाओ
में चाय बना रही हूँ
पति : तो बना लो मैं कौन सा
.
.
.
.
.
पतीले में सो रहा हूँ।
हर गलती Sorry बोलने से माफ़ नहीं होती
कुछ गलतियों के लिए
.
.
.
.
.
गिरा के घसीट के कूटना बभी जरूरी होता है।
अगर आपकी पत्नी शांत स्बभाव की है
तो ज्यादा खुश ना हों
यह चिंता का विषय है
.
.
.
.
क्योंकि उच्च क्वालिटी की रिवोल्वरों में ही
सैलेंसर लगा होता है।
कहते हैं ना
नाम में क्या रखा है
.
.
.
.
क्योंकि वर्षा नाम की औरत भी
जिंदगी में आग लगा सकती है।
पत्नी : अगर मैं मर जाऊं तो तुम क्या करोगे
पति : में भी मर जाऊँगा
पत्नी : क्यों … ??
.
.
.
.
पति : क्योंकि,
कभी कभी ज्यादा ख़ुशी भी जानलेवा होती है।
गलतियां दिमाग को हमेशा
भर्म में डाल देती हैं
अगर ट्रैन का टिकट ना लो तो
.
.
.
.
.
समोसा बेचने वाला भी
TT नजर आता है।
सोच रहा हूँ
एक दिन मैथ्स के सर से मिलूं और पूछूं
सर आपने जो
.
.
.
कॉश-थीटा-अल्फ़ा-लेमड़ा
तामड़ा-अदरक-लहसुन
जो पढ़ाया था वो उसे कहाँ करना है।
पत्नी : एक बात बोलूं
पति : हाँ बोलो
पत्नी : मरोगे तो नहीं
पति : नहीं, बात तो बता क्या है … ?
पत्नी : में प्रेग्नेंट हूँ
पति : अरे वाह …..यह तो अच्छी बात है
तुम दर क्यों रही थी…??
.
.
.
.
पत्नी : कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था
बहुत मार पड़ी थी।
.
.
.
फिर क्या था ……. पति बेहोश
शराबी : तू मोटी, काली कलूटी
दांतली कहीं की
औरत : तू नशेड़ी, पियकड़, शराबी कहीं का
.
.
.
शराबी जोर-जोर से हंसने लगा और बोला
में तो कल सुबह तक ठीक हो जाऊंगा
तुम तो ऐसी ही रहोगी।
बैंक मैनजेर : सर बैंक बंद हो गया है आप कल आना
पप्पू : लेकिंन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए।
.
.
मैनजेर : देखिये आप गुस्सा मत कीजिये
शांति से बात करिये।
.
.
.
पप्पू : ठीक है, बुलाओ शांति को
आज उसी से बात करूँगा।
पति : तुम दिन प्रति दिन खूबसूरत होती जा रही हो
पत्नी : तुम ऐसा कैसे बोल सकती हो।
.
.
.
.
पति : अब तो तुम्हें देख कर टोटियां भी जलने लग गयी।