इरफान खान और ऋषि कपूर दोनों ही अपने अंतिम समय में अपनी मां को नहीं देख पाए। दरअसल इरफान खान की मां का निधन उनकी मौत से कुछ दिन पहले ही हुआ था। लेकिन लॉकडाउन के चलते वह अपनी मां के अंतिम दर्शन नहीं कर सके थे। हालांकि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मां की अंत्येष्टि में शामिल हुए। इरफान ने अपने आखिरी वक्त में मां को याद करते हुए कहा था ‘अम्मा मुझसे मिलने आ रही हैं। वह मुझे बुला रही हैं। वह मुझे लेने आई हैं।’
अपनी मां के अंतिम दर्शन नहीं कर पाए दोनों अभिनेता
बता दे इरफान खान की मां का निधन जयपुर स्तिथ उनके आवास पर हुआ था और इरफान मुंबई में थे। वही ऋषि कपूर भी अपनी मां के निधन के वक्त उनके अंतिम दर्शन नहीं कर सके थे। उस वक्त वह न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे थे। 29 सितंबर साल 2018 को ऋषि इलाज के लिए विदेश गए हुए थे। जिसके दो दिन बाद ही उनकी मां का निधन हो गया। ऐसे में ऋषि अमेरिका से लौटकर न आ सके और अपनी मां के अंतिम दर्शन करने से वंचित रह गए।
कैंसर की बीमारी से हुआ दोनों कलाकारों का निधन
ऋषि कपूर ने अपनी मां के निधन पर कहा था ‘जब तक मैं भारत लौटूंगा, तब तक देर हो चुकी होगी।’ इरफान और ऋषि दोनों ने एक साथ फिल्म ‘डी डे’ में काम किया था। दोनों ही कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे। दोनों ने ही साल 2018 में विदेश जाकर कैंसर का इलाज करवाया था। जिसके बाद 2019 में वापस भारत लौटे। यही नहीं महज संयोग ही है कि दोनों का निधन भी आगे-पीछे हुआ है। बुधवार को इरफान और गुरुवार को ऋषि का निधन हुआ।