ICC T-20 World Cup 2021: आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ विश्व कप के मैच में बेहतरीन रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने चार गेंदों में चार विकेट झटकने का कारनामा कर इतिहास रच दिया। टी-20 इंटरनेशनल में वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए है। वहीं, विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ हैं जब किसी गेंदबाज ने चार गेंदों में लगातार चार विकेट चटकाने में सफलता हासिल की हो।
टी-20 विश्व कप में लगातार चार गेंदों पर विकेट लेने वाले कैंफर पहले गेंदबाज है। इसी के साथ कैंफर टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा किया था। यह टी-20 की 19वीं हैट्रिक बन गई हैं।
नीदरलैंड के खिलाफ कैंफर का कारनामा
विश्व कप के तीसरे मैच में कैंफर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के 10वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने कोटे के दूसरे मैच में महज दो रन दिए और चार विकेट चटकाए। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कैंफर ने 10वें ओवर में हैट्रिक समेत दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवीं गेंद पर विकेट हासिल किये। कैंफर ने नीदरलैंड के एकरमन, रयान टेन डोएशे, स्कॉट एडवर्स और रोएलेफ़ वैन डर मर्व को अपना शिकार बनाया।
चार गेंदों पर विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज
ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले कैंफर तीसरे गेंदबाज हैं। आयरलैंड के 22 वर्षीय कैंफर से पहले श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
— Sports Hustle (@SportsHustle3) October 18, 2021