IPL Career Piyush Chawla…
भारत के अनुभवी लेग स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला (Piyush Chawla) को IPL Auction 2023 में मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में शामिल कर लिया हैं। 24 दिसंबर 1988 को उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ में जन्मे पीयूष चावला 34 वर्ष के हो चुके है। वह आज अपना जन्मदिवस (Happy Birthday Piyush Chawla) भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके जन्मदिन से सिर्फ एक दिन पहले ही आईपीएल इतिहास की सबसे अधिक सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उनपर 50 लाख का दांव लगाया हैं। हिटमैन रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई टीम पीयूष चावला को अपने साथ जोड़ने के बाद उनके अनुभव का फायदा उठाने का पूरा प्रयास करेगी।
ना सिर्फ लेग स्पिन गेंदबाजी बल्कि पीयूष चावला (Piyush Chawla) निचले क्रम में अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी में भी अच्छे-खासे शॉट्स लगाने की क्षमता रखते हैं। इसलिए कहा जा सकता हैं कि मुंबई की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़कर अपनी टीम के निचले क्रम की बल्लेबाजी को भी मजबूती प्रदान की हैं। संभवतया पीयूष के लिए IPL 2023 का सीजन आखिरी हो सकता हैं। लेकिन आईपीएल जैसी लीग में कुछ भी कह पाना बड़ा मुश्किल काम भी हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के 16 वें सीजन में उन्हें खेलने का अवसर प्राप्त होता हैं या नहीं। ऐसे में पीयूष को मिलने वाले हर अवसर का लाभ उठाना होगा।
पीयूष चावला का IPL करियर
(IPL Career Piyush Chawla)
पीयूष चावला के IPL में गेंदबाजी आंकड़े
(Piyush Chawla Bowling Statistics in IPL )
भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके पीयूष चावला का आईपीएल करियर भी काफी शानदार रहा हैं। साल 2008 के शुरुआती सीजन से ही आईपीएल खेल रहे पीयूष ने अभी तक इस लीग में कुल 158 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी की मदद से 157 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की हैं। इस दौरान उन्होंने 7.88 की इकोनॉमी रेट, 20.85 की स्ट्राइक रेट और 27.39 की औसत से 3274 गेंद फेंकते हुए 4301 रन खर्च किये हैं। इस दौरान वह कुल 2 बार चार-चार विकेट निकाल सके हैं। वही आईपीएल में (2022 तक..) उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन पर 4 विकेट हैं।
पीयूष चावला के IPL में बल्लेबाजी व् फील्डिंग आंकड़े
(Piyush Chawla Batting & Fielding Statistics in IPL )
चावला ने आईपीएल में खेले (2022 तक..) कुल 158 मुकाबलों में 111.03 की स्ट्राइक रेट और 11.68 की औसत से 584 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 54 चौके और 18 छक्के भी उड़े। उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 24 रन हैं। उनके नाम फील्डिंग में कुल 40 कैच दर्ज हैं। *********************** पढ़ते रहे कलमकुंज के IPL से जुड़े अन्य ब्लॉग्स.