मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। लंबे समय तक अफगान की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद नबी के नाम करियर में कई उपलब्धियां दर्ज हैं। लेकिन हम यहां उनके आईपीएल करियर की बात करेंगे। 1 जनवरी 1985 को अफगानिस्तान के लोगर में जन्मे नबी नववर्ष को अपना जन्मदिन मनाते है। 33 वर्षीय नबी ने आईपीएल के कुल 5 सीजन खेले है। जिसमें वह महज 17 ही मुकाबलों में मैदान पर उतर सके हैं। वह 2017 से लेकर 2021 तक आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा रहे थे। लेकिन इसके बाद उन्हें आईपीएल में कोई टीम नहीं मिल पाई।
आईपीएल में मोहम्मद नबी के बल्लेबाजी आंकड़े
(Mohammad Nabi batting statistics career in IPL)
दाएं हाथ के बल्लेबाज नबी ने आईपीएल में खेले कुल 17 मैचों में 180 रन बनाने में सफलता हासिल की। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 15.00 और स्ट्राइक रेट 151.26 का रहा। उनके नाम इस टूर्नामेंट में कुल 16 चौके और 9 छक्कों समेत फील्डिंग में 11 कैच दर्ज हैं। इस दौरान वह किसी भी मैच में शतक या अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं रहे। उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 31 रन का हैं, जो 2019 के सीजन में बनाया था।
आईपीएल में मोहम्मद नबी के गेंदबाजी आंकड़े
(Mohammad Nabi’s bowling statistics in IPL)
राइट आर्म ऑफ स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नबी का आईपीएल में गेंदबाजी प्रदर्शन 17 मैचों में 13 विकेट रहा है। वह अपनी टीम के लिए यहां भी उपयोगी साबित नहीं हो सके। गेंदबाजी में उनका औसत 31.38 और इकोनॉमी रेट 7.14 का रहा। उन्होने पूरे आईपीएल करियर में 343 गेंदे फेंकी, जिसमें 408 रन लुटाते हुए सिर्फ 13 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन पर 4 विकेट रहा, जो 2019 के सीजन में आया था।