Web Browser
प्र 1 एक वेब ब्राउजर में, निम्नलिखित में से किसका उपयोग अक्सर प्रयोग की जाने वाली वेबसाइटस को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है ?
(अ) History (ब) Task Manager
(स) Favorites (द) None of these
प्र 2 हमें वेब पेजो में ब्राउजिंग की अनुमति देने वाले सॉफ्टवेयर का नाम क्या है ?
(अ) ब्राउजर (ब) मेल क्लाइंट
(स) एफ. टी. पी. क्लाइंट (द) मैसेंजर
प्र 3 नेटस्केप एक –
(अ) नेटवर्क लेयर का प्रोटोकॉल (ब) प्रस्तुति लेयर का प्रोटोकॉल
(स) वेब ब्राउजर (द) वेब सर्च इंजन
प्र 4 इनमे से कौन सा एक ब्राउजर नहीं है ?
(अ) नेटस्केप (ब) मोजिला
(स) इंटरनेट एक्सप्लोरर (द) डीएनएस
प्र 5 फायरफॉक्स वेब ब्राउजर किसके द्वारा विकसित किया गया था ?
(अ) एप्पल (ब) माइक्रोसॉफ्ट
(स) मोजिला कारपोरेशन (द) गूगल
प्र 6 विश्व का सबसे पुराना वेब ब्राउजर कौन – सा है ?
(अ) वर्ल्ड वाइड वेब (ब) मोजैक
(स) ओपेरा (द) नेटस्केप
प्र 7 निम्नलिखित में से कौन – सा माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाये गए वेब ब्राउजर का एक उदहारण है ?
(अ) Chrome (ब) Edge
(स) Safari (द) Firefox
प्र 8 इनमे से कौनसा एक वेब ब्राउजर नहीं है ?
(अ) क्रोम (ब) फायरफॉक्स
(स) सफारी (द) लिनक्स
प्र 9 क्लाइंट साइड लिपि आमतौर पर वेब पर कंप्यूटर प्रोग्राम को निम्नलिखित द्वारा क्वाइंट साइड पर किर्याविन्त करने वाले को संदर्भित करती है ?
(अ) वेब ब्राउजर (ब) वेब सर्वेर
(स) वेबसाइट (द) URL / URL
प्र 10 इनमे से कौन – सा एक वेब ब्राउजर नहीं है ?
(अ) नेटस्केप नेवीगेटर (ब) सफारी
(स) एचटीएमएल (द) क्रोम