Web Browser
प्र 1 इंटरनेट से सुचना लेने के लिए किस अनुप्रयोग (एप्लीकेशन) का प्रयोग किया जाता है ?
(अ) ऑपरेटिंग सिस्टम (ब) वेब ब्राउजर
(स) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (द) सिस्टम सॉफ्टवेयर
प्र 2 गूगल क्रोम है –
(अ) एप्लीकेशन लेयर प्रोटोकॉल (ब) वेब सर्च इंजन
(स) वेब ब्राउजर (द) वेब डाटा स्टोर
प्र 3 जब एक वेब साइट विकसित किया जाता है, तो विभन्न इंटर लिंक्ड फाइलों को एक साथ रखा जाता है, इसे कौन – सी सुविधा करके प्राप्त किया जाता है ?
(अ) हाइपर टेक्स्ट (ब) हाइपर लिंक्स
(स) नेटवर्क लिंक (द) एक्स्ट्रा
प्र 4 Firewall (फायरवॉल) क्या कार्य करता है ?
(अ) कार्य निंयत्रण प्रणाली (ब) ऑथेन्टिसिटी
(स) कॉफिंडेशियलिटी (द) इन्टीगर्टी
प्र 5 वर्तमान वेब को अपनी फेवरिट्स की सूचि में डालने के लिए किल्क करते है –
(अ) फेवरिट (ब) ऐड टू फ़ेवरिट्स
(स) फेवरिस्ट – ऐड टू फेवरिस्ट (द) उपरोक्त सभी
प्र 6 एक वेब पेज किससे मिलकर बना होता है ?
(अ) टेक्स्ट, इमेज (ब) ऑडिओ, वीडियो
(स) हाइपर लिंक (द) उपयुक्त सभी
प्र 7 जब आप वेब पेज एक्सेस करते है, तो उसके वेब एड्रेस में शामिल होता है –
(अ) प्रोटोकॉल (ब) डॉमेन नेम / टॉप लेवल डॉमेन
(स) डायरेक्ट्री / फाइल नेम (द) उपयुक्त सभी
प्र 8 ‘एल्टा विस्टा ‘ है एक –
(अ) प्रोग्राम (ब) सॉफ्टवेयर
(स) ब्राउजर (द) सर्च इंजन
प्र 9 सफारी एक है –
(अ) ट्रांसपोर्ट लेयर प्रोटोकॉल (ब) एप्लिकेशन लेयर प्रोटोकॉल
(स) वेब सर्च इंजन (द) वेब ब्राउजर
प्र 10 गूगल ने किस वेब ब्राउजर को विकसित किया था ?
(अ) इंटरनेट एक्सप्लोरर (ब) फायरफॉक्स
(स) सिफारी (द) क्रोम