प्र 1 ….. वह नेटवर्क था जी इंटरनेट का आधार बन गया –
(अ) क्लस्टर (Clusters) (ब) एसएस आईडी (SSID)
(स) अरपानेट (ARPANET) (द) एचटीटीपी (HTTP)
प्र 2 भारत में Internet का विकास कब हुआ ?
(अ) 15 अगस्त 1994 (ब) 15 अगस्त 1995
(स) 16 अगस्त 1994 (द) 16 अगस्त 1995
प्र 3 निम्न में से कौन सा शब्द इंटरनेट से संबधित नहीं है ?
(अ) की बोर्ड (ब) लिंक
(स) ब्राउजर (द) सर्च इंजन
प्र 4 इंटरनेट पर उपलब्ध सुविधाएँ है –
(अ) FTP (एफटीपी) (ब) E – mail) ई – मेल
(स) E – commerce (ई कॉमर्स) (द) All
प्र 5 Internet का उपयोग कर सकते है –
(अ) E – Mail के लिए
(ब) File Download के लिए
(स) दूसरे लोगो से Online Chat के लिए
(द) उपरोक्त सभी।
प्र 6 इंटरनेट पर लोग किसके द्वारा संपर्क करते है ?
(अ) स्क्रीन पर लिखकर (ब) आवाज द्वारा
(स) स्क्रीन पर देखकर (द) उपरोक्त सभी
प्र 7 इंटरनेट के माध्यम से निम्नलिखित में से कौन – से कार्य किए जा सकते है ?
(अ) E – mail (ई – मेल) (ब) Shopping (खरीददारी)
(स) Education (शिक्षा) (द) All of the above
प्र 8 … तेजी से बढ़ने वाले एक इंटरनेट एप्पलीकेशन है।
(अ) ई – शॉपिंग (ब) लेन – देन
(स) आदान – प्रदान (द) उपरोक्त सभी
प्र 9 इंटरनेट के बाहरी खतरों के खिलाफ एक सगठंनो का नेटवर्क जिसे Security के लिए बनाया गया जो एक सुरक्षा प्रणाली है –
(अ) फायरवॉल (ब) एंटीवायरस
(स) ब्लुटूथ (द) खोज इंजन
प्र 10 आई. एस. पी. (IPS) से क्या आशय है ?
(अ) Internal System protocol
(ब) Internet Service provider
(स) Internal System program
(द) None of these