प्र 1 इंटरनेट का जनक (Father of Internet) कहलाता है –
(अ) विन्ट सर्फ (ब) विन्ट जॉन
(स) मैरिस जॉन (द) इनमे से कोई नहीं
प्र 2 इंटरनेट का जनक विन्ट सर्फ को कहा जाता है, इनमे संबंध में सत्य है –
(अ) विन्ट सर्फ ने TCP / IP प्रोटोकॉल एवं इंटरनेट आर्किटेक्चर को डिजाइन किया।
(ब) TCP / IP प्रोटोकॉल एवं इंटरनेट आर्किटेक्चर निर्माण में विन्ट सर्फ के co – designer Robert E. Kahn थे।
(स) इंटरनेट के डवलपमेन्ट में DARPA (Defense Advanced Research Project Agency) में विन्ट सर्फ ने महत्वपूर्ण Role अदा किया।
(द) उपरोक्त सभी
प्र 3 सबसे पहले इंटरनेट का नाम क्या था ?
(अ) UNPVNET (ब) USNET
(स) ARPANET (द) EURONET
प्र 4 इंटरनेट को मूलतः इनमे से किसके द्वारा विकसित किया गया ?
(अ) कंप्यूटर हैकर्स द्वारा (ब) कॉपोरेशन द्वारा
(स) अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा (द) मिशिगन विश्वविधालय द्वारा
प्र 5 इंटरनेट का बीज बोने वाला पहला नेटवर्क था –
(अ) ARPANET (ब) NSFNET
(स) VNET (द) INET
प्र 6 उच्चीकृत शोध परियोजना अभिकरण (ARPA) निम्नलिखित के विकास के लिए उतरदायी है –
(अ) वेबसाइट (ब) ऑनलाइन
(स) ई – मेल (द) इंटरनेट
प्र 7 पहला नेटवर्क जिसने इंटरनेट की नीव रखी है –
(अ) अरपानेट (ARPANET) (ब) एन एस एफ नेट (NSF net)
(स) विनेट (Vnet) (द) इंट्रानेट (Intranet)
प्र 8 भारत पहला सार्वजनिक इंटरनेट सेवा प्रदाता –
(अ) विदेश संचार निगम लि. (ब) विप्रो लि.
(स) इफोसिस लि. (द) टाटा कॉम्यूनिकेशन लि.
प्र 9 वेब अस्तित्व में आया –
(अ) अमेरिका में (ब) भारत में
(स) स्विटजरलैंड में (द) जापान में
प्र 10 इंटरनेट की शुरुआत। ….. के रूप में की गई थी।
(अ) TCP / IP प्रयोग
(ब) अमेरिका सुरक्षा बलों के नेटवर्क
(स) बेल प्रयोगशाला के शोध वैज्ञानिको के एक दल
(द) उपरोक्त सभी के योगदान