प्र 1 इंटरनेट (Internet) है –
(अ) वेबसाइट (Website)
(ब) होस्ट (Host)
(स) सर्वर (Server)
(द) नेटवर्क ऑफ नेटवर्क (Network of Network)
प्र 2 सूचना राजपथ (Information Highway) किसे कहते है ?
(अ) ई – मेल को (ब) पेजर को
(स) सेल्यूलर फोन को (द) इंटरनेट को
प्र 3 Internet को क्या कहा जाता है ?
(अ) सूचनाओ का सुपर हाईवे (ब) नेटवर्कों का नेटवर्क
(स) इंटरकनेक्टेड नेटवर्क (द) All of the Above
प्र 4 विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क कोनसा है ?
(अ) इंटरनेट (Internet) (ब) इंट्रानेट (Intranet)
(स) वी. पी. एन. (VPN) (द) डब्ल्यू. ए. एन. ( WAN)
प्र 5 … आपस में जुड़े सरकारी, शैशनिक, कॉपोरेट, सार्वजनिक और निजी कंप्यूटर की एक वैश्विक प्रणाली है।
(अ) इंट्रानेट (ब) इंटनेट
(स) एक्स्ट्रानेट (द) डार्कनेट
प्र 6 दूर के स्थानों पर स्तिथ दो कम्प्यूटरो के बिच फाइलों को स्थानांतरित करने के लिए वे आपस में किसके द्वारा कनेक्ट करना चाहिए ?
(अ) इंटरनेट (ब) हब
(स) रिपीटर (द) मॉडेम
प्र 7 वह कंप्यूटर व्यवस्था जो देशो को जोड़ती है तथा विभिन्न देशो से सूचना सकलित कर सेटेलाइट द्वारा विश्व में पहुँचती है, उसे कहते है।
(अ) अपोलो (ब) इनसेट डी
(स) इंटरनेट (द) निकनेट
प्र 8 Internet (इंटरनेट) क्या हैं ?
(अ) विभिन्न नेटवर्को का एक wide collection
(ब) लोकल एरिया नेटवर्क का एक interconnection
(स) एक सिंगल नेटवर्क
(द) केवल 2 स्थानों से जुड़ा नेटवर्क
प्र 9 पुरे विश्व के कम्प्यूटरो को जोड़ने वाला नेटवर्क है –
(अ) इंट्रानेट (ब) इंटरनेट
(स) अर्पानेट (द) नेटवर्क
प्र 10 जीवन में इंटरनेट के सकारात्मक प्रभाव को पहचाने।
(अ) साइबर अपराध बढ़ रहे है।
(ब) उपयोगकर्ता इंटरनेट की लत के विचार से ग्रस्त है।
(स) एक क्लीक के माध्यम सर ज्ञान का सबसे अच्छा स्त्रोत।
(द) कम शारीरिक गतिविधि और कमजोर नेत्र द्रष्टि का बनता है।