रुबेल हुसैन (Rubel Hossain) दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते है। वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के इंटरनेशनल प्लेयर हैं। उनके पास इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) खेलने का अनुभव हैं। गत वर्ष (2022में) सितंबर माह में रुबेल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। वह मौजूदा समय में लिमिटेड ओवर के लिए खेल रहे हैं। लेकिन साल 2018 के बाद से ही उन्हें बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिल पाया है।
हुसैन ने बांग्लादेश के लिए सबसे पहले 14 जनवरी 2009 को वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ मैच से डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें 6 जून 2009 को भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका दिया गया। बाद में 9 जुलाई 2009 को वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी कर लिया था। वह बांग्लादेश के लिए वनडे कैप पहनने वाले 94वें और टेस्ट कैप पहनने वाले 56वें क्रिकेटर बने थे।
5 फीट 11 इंच के 33 वर्षीय गेंदबाज ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 4 जुलाई 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। जिसके बाद उन्होंने 2022 में टेस्ट से संन्यास ले लिया। वही उनका बांग्लादेश के लिए आखिरी वनडे 21 सितम्बर 2018 को भारत के खिलाफ और अंतिम टी-20 5 अगस्त 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ रहा हैं। हालांकि, रुबेल वनडे और टी-20 से रिटायर नहीं हुए है लेकिन उन्हें टीम बांग्लादेश में वापस नहीं बुलाया जा रहा है।
रुबेल हुसैन का इंटरनेशनल करियर
(International career of Rubel Hossain)
रुबेल हुसैन ने बांग्लादेश के लिए 27 टेस्ट में 3.92 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 36 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान उन्होंने 44 टेस्ट पारियो में कुल 4223 गेंदे फेंकी और 2764 रन खर्च किये। वही 104 वनडे में उनके नाम 129 विकेट दर्ज है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.67 का रहा। इसके अलावा 28 टी-20 में रुबेल ने 9.45 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 28 विकेट अपने खाते में दर्ज किये। उनका टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन 166 रन पर 5 विकेट, वनडे में 26 रन पर 6 विकेट और टी-20 में 31 रन पर 3 विकेट रहा हैं।
निचले क्रम में रुबेल हुसैन ने अपनी टीम के लिए कई मौकों पर उपयोगी रन बटोरे है। उनके नाम टेस्ट में 34 चौके और 4 छक्के समेत 265 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 45 रन का रहा है। वही वनडे में उनके बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के समेत कुल 144 रन निकले है। इस दौरान वनडे में उनका बेस्ट 17 रन का रहा। वही टी-20 में रुबेल ने 1 चौके की मदद से कुल 20 रन बनाये। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 8 रन का रहा है।