बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाली अनुष्का शर्मा ने हिंदी सिनेमा में अभिनय और प्रतिभा के दम पर अपनी जगह बनाई। न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि वह एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर भी बन चुकी है। उन्होंने 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान नजर आये थे। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया।
डेब्यू फिल्म में शाहरुख खान के साथ किया काम
1 मई 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जन्मी अनुष्का ने डेब्यू फिल्म में ही दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था। इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान के साथ कई रोमांटिक और बेहतरीन सीन्स फिल्माए थे। बड़े पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया। इस फिल्म की सफलता के बाद अनुष्का ने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहली फिल्म में शाहरुख जैसे स्टार के साथ काम करने के बाद अनुष्का ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह सफल है।
कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में कर चुकी है काम
अनुष्का ने 12 साल लंबे फिल्मी करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है। जिसमें ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘सुल्तान’, ‘बैंड बाजा बारात’, ‘पीके’, ‘ए दिल है मुश्किल’, ‘पानी’, ‘जब तक है जान’, ‘सुई धागा’, ‘दिल धड़कने दो, ‘एनएच 10’, ‘बदमाश कंपनी’, ‘संजू’, ‘फिल्लौरी’, लेडीज वर्सेज रिकी बहल’, ‘परी’, ‘बॉम्बे बेलवेट’, ‘पटियाला हाउस’ और ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ आदि शामिल है। जिसमें से एनएच 10, फिल्लौरी और परी का प्रोडक्शन उन्होंने ही किया।
View this post on Instagram
हिंदी सिनेमा की खान तिकड़ी (शाहरुख, सलमान और आमिर) के साथ काम कर चुकी अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना जीवनसाथी चुना। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपने फैंस के साथ दिलचस्प तस्वीरें और किस्से शेयर करते है।
View this post on Instagram