दुनियाभर में भारत के पहलवानों ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। इंटरनेशनल लेवल पर कई बड़ी उपलब्धियां अर्जित कर चुके भारतीय पहलवान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। भारत के पास कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान मौजूद है। इस खेल में प्लेयर को शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप से मजबूत होना पड़ता है। ऐसे में एक-दूसरे के सपोर्ट की आवश्यकता होती है। यहां हम बात करेंगे कुछ भारतीय रेसलर्स की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में।
बबीता फोगाट और विवेक सुहाग
दिसंबर 2019 को दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने पहलवान विवेक सुहाग संग विवाह किया। दोनों की पहली मुलाकात करीब 5 साल पहले दिल्ली के ताज होटल में किसी कार्यक्रम के दौरान हुई थी। पहली मुलाकात कब प्यार में तब्दील हो गई पता ही नहीं चला। समय के साथ ही दोनों ने अपने-अपने परिवार वालों को रिश्ते के बारे में बता दिया। जिसके बाद इसी साल जून महीने में परिवार की हां मिली और 2 दिसंबर को यह कपल शादी के बंधन में बंध गया।
नरसिंह यादव और शिल्पी श्योराण
पहलवानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले नरसिंह यादव और शिल्पी श्योराण की शादी मार्च 2017 में हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात नेशनल गेम्स के दौरान हुई थी। उनकी यही पहली मुलाकात दोस्ती में बदली। इसके बाद ओलंपिक क्वालीफाईंग के दौरान बात आगे बढ़ी। शिल्पी को नरसिंह ने आगे से आकर प्रपोज किया और शिल्पी ने हाँ में जबाव दिया। इसके बाद मार्च 2017 में दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।
सुशील कुमार और सावी कुमार
देश के लिए पहलवानी में सबसे पहला ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार की पत्नी का नाम सावी कुमार है। सावी कुमार अपने पति सुशील के कोच सतपाल सिंह की बेटी है। दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुके सुशील की सावी से शादी 18 फरवरी 2011 को हुई थी।
योगेश्वर दत्त और शीतल शर्मा
पहलवानी के अखाड़े में बड़े-बड़े सूरमाओं को पछाड़ने वाले योगेश्वर दत्त खुद शीतल के लिए अपना दिल हार बैठे थे। घरवालों की मर्जी से योगेश्वर दत्त और शीतल शर्मा की शादी 16 जनवरी 2017 को हुई। हालांकि सगाई के बाद यह रिश्ता प्यार में बदल गया। शीतल कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की बेटी है।
साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान
यूएस कैंप के दौरान साक्षी और सत्यव्रत की पहली मुलाकात हुई। साल 2014 में दोनों ही कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में हार गए थे। जिसके बाद साक्षी काफी निराश हो गई थी। ऐसे में सत्यव्रत ने उन्हें समझाया और ओलंपिक पर ध्यान देने के लिए कहा। सत्यव्रत की बातों का साक्षी पर काफी प्रभाव पड़ा, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। इसके बाद 2 अप्रैल 2017 को दोनों का यह प्यार शादी के पवित्र बंधन में बंध गया।
गीता फोगाट और पवन कुमार
दंगल गर्ल के नाम से मशहूर पहलवान बबीता फोगाट का नाम आज कौन नहीं जानता। साल 2012 में उनकी पवन कुमार से पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद साल 2016 में रिहेलिबिटेशन प्रोग्राम के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और प्यार में बदली। फिर 20 नवंबर 2016 को दोनों एक-दूसरे के हो गए।
सरिता मोर और राहुल मान
सरिता मोर और राहुल मान दोनों ही भारत के पेशेवर रेसलर है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दोनों रेसलर असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के हमसफ़र है। साल 2015 में सरिता और राहुल मान की पहली मुलाकात हुई थी। दो साल डेटिंग के बाद सरिता और राहुल ने शादी रचाई।
यह भी पढ़े: इन पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से सीखो ‘काम में कोई शर्म नहीं’, चला रहे है खुद की दुकान
यह भी पढ़े: इस तरह से खुद को इतना फिट रखते है विराट कोहली, डाइट प्लान जानकर रह जाओगे दंग