भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। क्रिकेट जगत में रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है। वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज रोहित अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहे है। उनकी पत्नी रितिका सजदेह के साथ उनके पहले मिलन की कहानी काफी दिलचस्प है। चलिए जानते है रोहित की रितिका की प्रेम कहानी के बारे में।
वर्ल्डकप 2015 में रितिका बनी मिस्ट्री गर्ल
2015 वर्ल्डकप के दौरान रोहित और रितिका एक साथ घूमने निकले थे। उस वक्त दोनों के रिश्ते के बारे में किसी को कुछ मालूम नहीं था। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों ने रितिका को मिस्ट्री गर्ल करार दे दिया। वर्ल्ड कप के दौरान रितिका टीम इंडिया के होटल के पास ही एक दूसरे होटल में रुकी हुई थी।
6 साल डेटिंग के बाद किया शादी का फैसला
पहली बार दोनों एक विज्ञापन शूट के दौरान मिले। उस समय रोहित के पास कोई मैनेजर नहीं था तो रितिका ने उनकी शूट पूरा करने में मदद की। दोनों की प्रेम कहानी इस शूट के दौरान ही शुरू हुई। धीरे-धीरे दोनों काम के सिलसिले में ज्यादा समय व्यतीत करने लगे और देखते ही देखते अच्छे दोस्त बन गए। दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, किसी को पता ही नहीं चला। करीब 6 साल की डेटिंग के बाद रोहित ने रितिका को बेहद अनूठे अंदाज में प्रपोज किया।
अनूठे अंदाज में रितिका को किया प्रपोज
रोहित ने रितिका को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था। जिसे देखकर रितिका भी अचंभित रह गई थी। दरअसल रोहित के लिए बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब बेहद खास है। इसी क्लब से उन्होंने 11 की उम्र में अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया था। साल 2015 में दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। क्रिकेट जगत में प्यार की मिसाल बन चुके रोहित और रितिका के एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम समायरा शर्मा है।