IND vs SL ODI Playing 11: नए साल (2023) में भारत अपनी पहले वनडे सीरीज का आगाज करने जा रहा हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच आज 10 जनवरी, मंगलवार को खेला जाना हैं। पिछले वर्ष के अंत में भारतीय टीम को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो वनडे सीरीज गंवानी पड़ी थी। लेकिन इस बार नए साल का आगाज भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज कीट के साथ किया हैं। साथ ही अब साल की पहली वनडे सीरीज भी भारत जीतना चाहेगा। श्रीलंका के खिलाफ भारत का वनडे में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। इसी साल वनडे विश्वकप भी होना है। ऐसे में यह सीरीज काफी अहम होगी…
विश्वकप से पहले भारत को खेलने हैं 15 मैच
(India has 15 matches to play before the World Cup)
वनडे विश्वकप का 13वां संस्करण अक्टूबर-नवंबर माह में भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। करीब 10 माह बाद शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट से पहले भारत को करीब 15 वनडे मैच खेलने का अवसर मिलेगा। जिसमें एशिया कप के मैच भी शामिल हैं।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग XI
(India’s probable playing XI for the first ODI against Sri Lanka)
शीर्षक्रम में ईशान और गिल में टक्कर
(Opening)
अनुभवी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारत इस मैच में उतरेगा। शीर्षक्रम में ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा का स्थान पक्का हैं। उनके साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) या फिर बांग्लादेश के खिलाफ 210 रन ठोकने वाले ईशान किशन (Ishaan Kishan) को प्राथमिकता मिल सकती हैं।
चौथे क्रम के लिए सूर्या और श्रेयस में होड़
तीसरे नंबर के लिए पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह हिलाने का सवाल ही नहीं उठता हैं। वही चौथे क्रम के लिए टी-20 में हाल ही में करियर का तीसरा तूफानी शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) में टक्कर होगी। सूर्या जहां लगातार हिटिंग पावर से मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। वही श्रेयस बीते साल 15 पारियों में 55.69 के औसत से 724 रन बना चुके है।
पांचवे क्रम के लिए केएल राहुल दावेदार
श्रीलंका के खिलाफ वनडे में पांचवे क्रम के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। हालांकि, अक्सर वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आते हैं। लेकिन ईशान किशन और शुभमन गिल के चलते उनका मध्यक्रम में आना ही संभावित लगता हैं।
छठे और सातवे पर हार्दिक और सुंदर
टीम के उपकप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का छठा स्थान लगभग पक्का है। वही, सातंवे स्थान के लिए स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल पर टीम प्रबंधन दांव लगा सकता हैं। एक तरफ हार्दिक टीम को तेज गेंदबाजी में धार देंगे तो दूसरी तरफ अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाजी में टीम को मजबूती देने में सक्षम है।
तेज गेंदबाजी में शमी, सिराज, मलिक और अर्शदीप में टक्कर
तेज गेंदबाजी में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के अलावा मुख्य रूप से अनुभवी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हैं। जिनका स्थान पक्का माना जा रहा है। वही, युवाओं में मोहमद सिराज (Mohammed Siraj), उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) में जबरदस्त होड़ रहेगी।
स्पिन के लिए चहल और सुंदर में कोई एक
स्पिन के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है। वही दूसरे स्पिनर के लिए युजवेंद्र चहल या फिर युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के बीच टक्कर रहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: पथूम निशांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, कसुन राजिता, लहिरू कुमारा, जेफरी वांडरसे।