शिवानी कटारिया भारत की जानी-मानी महिला स्विमर है। Rio Olympics Games 2016 में भारत को रिप्रेजेंट कर चुकी Shivani Kataria नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर देश के लिए कई मेडल जीत चुकी है। उनकी मेडल लिस्ट में न सिर्फ Gold Medal बल्कि Silver और Bronze Medal भी शामिल है। हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मी शिवानी Rio Olympics Games 2016 में भारत के लिए पार्टिसिपेट करने वाली सबसे कम उम्र की महिला तैराक थी।
बचपन में स्विमिंग ड्रेस को लेकर सुने ताने
27 September 1997 को Shivani Kataria का जन्म हुआ। वह Free Style Swimming करती है। स्विमिंग के खेल में शिवानी के लिए पहचाना बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं था। बचपन में जब वह Swimming Dress में अभ्यास किया करती थी तो लोग उनके पिताजी को ताना मारा करते थे। गांव वाले कहते थे कि पैसे को बेटी की शादी के लिए बचाकर रखें। बचपन से ही शिवानी के पेरेंट्स पर गांव वाले घरेलू कामों में बेटी को लगाने का दबाब बनाते थे।
पिता हरबीर का शिवानी को मिला समर्थन
तमाम तानों के बाबजूद Shivani Kataria को अपने पेरेंट्स को पूरा समर्थन मिला। शिवानी ने जब स्कूल में स्विमिंग में मेडल जीता तभी पिता को भरोसा हुआ। उनके पिता ‘हरबीर कटारिया’ ने ग्रामीणों के तानों को नजरअंदाज करते हुए बेटी के सपनों के पंखों को काटा नहीं बल्कि उड़ने के लिए खुला आसमान दिया। पिता के भरोसे को बेटी शिवानी ने भी बेकार नहीं होने दिया और आज वह भारत के झंडे के नीचे अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है।
यह भी पढ़े: तैराकी में पांच Gold Medal जीतकर R Madhavan के बेटे ने किया कमाल, तस्वीरें देख लोग दे रहे बधाई
9 साल की उम्र में ही तैराकी में हुई एक्सपर्ट
महज 9 साल की उम्र में ही Shivani Kataria एक मंझी हुई तैराक बन चुकी थी। जिला स्तर पर बेटी ने जब मेडल जीतना शुरू किया तो पिता हरबीर को बधाइयां मिलने लगी। ऐसे में शिवानी जहां भी स्विमिंग के लिए जाती तो पिता हरबीर उनके साथ जाने लगे थे। हरबीर कटारिया के मुताबिक वह बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते थे इसलिए उसके साथ हर स्विमिंग अभ्यास में जाया करते थे। शिवानी कहती है कि पिता के साथ होने से वह आत्मविश्वासी रहती है।
View this post on Instagram
तैराकी के लिए छोड़ दी 12वीं की परीक्षा
पिता Harbir Kataria बताते है कि बेटी की मेहनत को देखते हुए उन्होंने उसे बाबा रंगनाथन सेंटर में ट्रेनिंग दिलवाई। इसके बाद लगातार उसने अच्छा प्रदर्शन किया तो उसे बैंगलोर में ट्रेनिंग दिलवाई। 2015 Thailand World Swimming Camp में जाने के लिए शिवानी ने 12वीं का फाइनल एक्जाम ड्रॉप किया। यही से उसका Rio Olympics Games 2016 के लिए चयन हो गया। इसी साल Russia World Swimming Championships में शिवानी ने हिस्सा लिया।
Shivani Kataria सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छा रखती है। अपनी बड़ी बहन से प्रेरित होकर छोटे भाई हिमांशु कटारिया भी तैराकी में आ गए। आज वह भी National Lable का स्विमर है। यही नहीं देश के लिए कई स्विमिंग इवेंट्स में हिस्सा ले चुका है। शिवानी भी अनवरत स्वमिंग खेल में सक्रिय है।
यह भी पढ़े: Hangzhou Asian Games: स्विमिंग के लिए भारत के 36 खिलाड़ियों का हुआ चयन, कई पूर्व मेडलिस्ट भी शामिल