Zim Afro T10 League: दुनियाभर में क्रिकेट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट बल्कि अब फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के भी आयोजन होने लगे है। भारत में आईपीएल की लोकप्रियता के बाद अलग-अलग देशों ने अपने-अपने स्तर पर फ्रेंचाइजी लीग्स शुरु कर दी हैं। इस कड़ी में अब जिम्बाब्बे ने भी ‘जिम एफ्रो टी-10 लीग’ की शुरुआत की हैं। इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण 20 से 29 जुलाई तक चलेगा। टूर्नामेंट महज 9 दिनों तक चलेगा। 29 को फाइनल होगा। जिम एफ्रो टी-10 लीग के शुरु होने से पहले इसे लेकर प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही हैं। टूर्नामेंट में जिम्बाब्बे और दक्षिण अफ्रीका की कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट में मेजबान जिम्बाब्बे समेत भारत और अन्य देशों के क्रिकेटर्स खेलते हुए दिखाई देंगे।
जिम एफ्रो टी-10 लीग में शामिल भारतीय खिलाड़ी
युसूफ पठान-जॉबर्ग बफेलोज
2011 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युसूफ अंतरराष्ट्रीय रिटायमेंट के बाद अब जिम एफ्रो टी-10 लीग में चौके-छक्के बरसाते नजर आएंगे। युसूफ के नाम 22 टी-20 इंटरनेशनल में 11 चौके-17 छक्के और 174 टी-20 आईपीएल में 262 चौके और 158 छक्के दर्ज हैं।
पार्थिव पटेल–केप टाउन सैम्प आर्मी
पूर्व भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी पार्थिव पटेल 38 वर्ष की उम्र में अब जिम एफ्रो टी-10 लीग में गदर मचाते नजर आएंगे। उनके नाम भारत के लिए 2 टी-20 इंटरनेशनल में 4 चौके और 1 छक्का दर्ज हैं। वही 139 टी-20 इंटरनेशनल में पार्थिव ने 365 चौके और 49 छक्के लगाने में कामयाबी हासिल की है।
स्टुअर्ट बिन्नी– केप टाउन सैम्प आर्मी
भारत के पूर्व तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी के नाम 3 टी-20 इंटरनेशनल में 2 चौके और 1 छक्का दर्ज है। वही 95 टी-20 आईपीएल में वह 66 चौके और 35 छक्के लगाने में सफल रहे है। जिम एफ्रो टी-10 लीग में बिन्नी का खेल देखने को मिलेगा। वह अभी 39 वर्ष के हैं।
रॉबिन उथप्पा– हरारे हरिकेन
37 वर्षीय विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा किसी समय भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ हुआ करते थे। 2007 विश्वकप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे उथप्पा ने 13 टी-20 इंटरनेशनल में 26 चौके-6 छक्के और 205 टी-20 आईपीएल मैचों में 481 चौके और 182 छक्के जड़े हैं।
इरफान पठान– हरारे हरिकेन
जिम एफ्रो टी-10 लीग में भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान का जलवा देखने को मिलेगा। इरफान पठान के नाम 24 टी-20 इंटरनेशनल में 9 चौके-7 छक्के और 103 टी-20 आईपीएल मैचों में 87 चौके और 37 छक्के दर्ज हुए है। वही गेंद से भी इरफान लीग में गदर मचाते दिखाई दे सकते है।
एस श्रीसंत–हरारे हरिकेन
विवादों से भरे क्रिकेट करियर की यादों को पीछे छोड़ते हुए एस श्रीसंत जिम एफ्रो टी-10 लीग में अपने आक्रामक अंदाज में खेलते दिखाई देंगे। पूर्व तेज गेंदबाज के नाम 10 टी-20 इंटरनेशनल में 7 विकेट और 44 टी-20 आईपीएल मैचों में 40 विकेट दर्ज है।
यह भी पढ़े:
Zim Afro T10 League 2023: जिम्बाब्बे से शुरु होगी क्रिकेट की नई आंधी, 20 जुलाई को होगा आगाज