Indian Gymnastics Team for Asian Games: सितम्बर-अक्टूबर के महीने में चीन में होने वाले 19वें एशियन गेम्स के लिए भारत ने अपनी 9 सदस्यीय जिम्नास्टिक टीम भेजने का एलान किया है। इस टीम में पांच पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। भारत के इस जिम्नास्टिक स्क्वाड में ‘दीपा कर्माकर’ का भी नाम शामिल हैं, जो 21 महीने लंबे बैन के बाद वापसी कर रही है। दीपा को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने डोप परीक्षण में फेल रहने के बाद 21 महीने के लिए बैन किया था। यह बैन 10 जुलाई को खत्म हो गया।
चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 11 और 12 जुलाई को चयन ट्रायल हुआ। जिसमें महिलाओं की प्रतिस्पर्धा में दीपा कर्माकर ने बाजी मार ली। ट्रायल्स में देश के अलग-अलग राज्यों से आये 40 जिम्नास्ट ने हिस्सा लिया। ट्रायल में सफल रहने के बाद दीपा के मुख्य कोच विश्वेश्वर नंदी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दीपा आगामी एशियाई खेलों में अपने मुख्य वॉल्ट 540 फ्रंट और 720 बैक करेंगी।
एशियन गेम्स के लिए भारत की जिम्नास्ट टीम
पुरुष जिम्नास्ट टीम: योगेश्वर सिंह (ऑल-अराउंड, प्रथम, 76.30; फ्लोर, सेकेंड, 13.00), राकेश पात्रा (ऑल-अराउंड, सेकेंड, 76.20; रिंग्स, प्रथम, 13.50; पैरेलल बार्स, थर्ड, 13.20), तपन मोहंती (ऑल-अराउंड, तीसरा, 74.60; रिंग्स, दूसरा 12.75), गौरव कुमार (फर्श, पहला, 13.05; पैरेलल बार्स, पहला, 13.60), सत्यजीत मंडल (वॉल्ट, पहला, 13.88);
रिजर्व: अनस अली शेख (वॉल्ट, दूसरा, 13.58, मंडल के लिए रिजर्व), सैफ तंबोली (समानांतर बार, दूसरा, 13.25; पॉमेल हॉर्स, पहला, 12.85)।
Team India will send a nine-member gymnastics team, including five men and four women to participate in Hangzhou Asian Games.#Hangzhou #AsianGames #TeamIndia #Gymnastics @gymnastics @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/NDsOlTpI9K
— 19th Asian Games Hangzhou 2022 Official (@19thAGofficial) July 14, 2023
महिला जिम्नास्ट टीम: दीपा करमाकर (ऑल-अराउंड, फर्स्ट, 47.05; फ्लोर, फर्स्ट, 12.05; वॉल्ट, सेकेंड, 12.33), प्रणति दास (ऑल-अराउंड, सेकेंड, 45.80; बीम, सेकेंड, 11.35; फ्लोर, सेकेंड, 11.85), प्रणति नायक (ऑल-अराउंड, थर्ड, 44.43; वॉल्ट, फर्स्ट, 12.73), प्रोतिष्ठा सामंता (वॉल्ट, थर्ड, 12.20);
रिज़र्व: बिदिशा गायेन (ऑल-अराउंड, चौथा, 41.05)
यह भी पढ़े:
Hangzhou Asian Games: स्विमिंग के लिए भारत के 36 खिलाड़ियों का हुआ चयन, कई पूर्व मेडलिस्ट भी शामिल
Asian Games: एशियन गेम्स के लिए भारत की संभावित क्रिकेट टीम, गोल्ड जीतना होगा पक्का