भारतीय क्रिकेटर्स अपनी लाइफस्टाइल के लिए फैंस के बीच काफी मशहूर है। मौजूदा समय में लगातार भारतीय टीम के लिए खेल रहे खिलाड़ियों की चर्चाएं अक्सर सोशल मीडिया पर होती रहती है। इन चर्चाओं में कई ऐसे क्रिकेटर्स होते है, जिन्हें उचित लाइमलाइट नहीं मिल पाती। ऐसे में हम यहां बात करेंगे टीम इंडिया के लिए 15 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके दाएं हाथ के बल्लेबाज मनोज तिवारी की। जानते है उनकी लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातों के बारे में।
मनोज ने बचपन के प्यार को बनाया हमसफ़र
मनोज तिवारी ने 18 जुलाई 2013 को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड सुष्मिता रॉय के साथ विवाह किया था। दोनों का विवाह बंगाली रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। सुष्मिता और मनोज दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे। बचपन की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई और साल 2013 में दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। मनोज और सुष्मिता दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी समय व्यतीत करते है और अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते है।
ग्रीस में छुट्टियां मनाते वक्त चर्चा में आई सुष्मिता
खासकर बात करे सुष्मिता रॉय की तो वह मनोज से भी ज्यादा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती है। उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया यूज़र्स काफी पसंद करते है। आईपीएल के दौरान भी उन्हें स्टेडियम में अपने पति की टीम को चीयर करते हुए देखा गया है। सुष्मिता उस वक्त पहली बार सुर्ख़ियों में आई, जब वह साल 2016 में पति मनोज तिवारी के साथ ग्रीस छुट्टियां मनाने गई थी। इस दौरान उन्होंने अपनी हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी।
कटरीना कैफ से होती है सुष्मिता रॉय की तुलना
सुष्मिता रॉय की तुलना बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ से भी की जाती है। उनका लुक काफी हद तक कटरीना से मिलता-जुलता भी है। वह अपने हॉट और ग्लैमरस अंदाज से बड़ी-बड़ी हेरोइनों को भी मात देती हुई नजर आती है। उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती है। वही बात करें उनके पति मनोज तिवारी की तो, वह भले ही टीम इंडिया के ज्यादा मुकाबले ना खेल सके हो। लेकिन उनकी बल्लेबाजी शैली की तारीफे फैंस के बीच आज भी होती है।
बीच मैदान गंभीर से भिड़ गए मनोज तिवारी
वैसे तो सुष्मिता उत्तर प्रदेश की है, लेकिन उनका परिवार लंबे समय से पश्चिम बंगाल के हावड़ा में ही रहता है। क्रिकेट जगत के इस खूबसूरत कपल के एक बेटा भी है, जिसका जन्म साल 2018 में हुआ था। साल 2015 में मनोज उस वक्त अचानक चर्चा में आ गए थे, जब दिल्ली में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान वह दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर से भिड़ गए। इस दौरान दोनों में तीखी बहस हुई और गंभीर ने उन्हें मैदान से बाहर मिलने की धमकी दे डाली थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं मिली सफलता
दाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज और लेग ब्रेक गेंदबाज मनोज ने टीम इंडिया के लिए साल 2008 में वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद वह बीच-बीच में टीम से अंदर-बाहर होते रहे और साल 2015 तक सिर्फ 12 वनडे मुकाबले ही खेल सके। इस दौरान उन्होंने 12 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से कुल 287 रन बनाये। वही 2011-12 में उन्होंने 3 टी-20 मुकाबलों में 88.2 की स्ट्राइक रेट से महज 15 रन अपने खाते में जोड़े।
यह भी पढ़े: क्रिकेट जगत में हॉटनेस से तहलका मचा रही ये 4 फीमेल एंकर, पढ़े इनकी लाइफ से जुड़ी बातें
यह भी पढ़े: इन आलीशान होटलों के मालिक है लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानें क्या है खासियत