विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) के लिए सिर्फ एक दिन का समय शेष बचा हैं। इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि टीम पर बीते 10 सालों से ICC Trophy न जीत पाने को कोई भी दबाब WTC Final में नहीं रहेगा। द्रविड़ ने कहा WTC Final की ट्रॉफी जीतना हमारे लिए अच्छा रहेगा, जिसके लिए पूरी टीम बीते दो सालों से कड़ा परिश्रम कर रही है।
गौरतलब है कि साल 2021 में खेले गए पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में भारत को न्यूजीलैंड के हाथो हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी। इस बार फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से चुनौती मिलेगी। बात यह भी है कि टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की हैं। ऐसे में रोहित ब्रिगेड पर दबाब होना लाजिमी है।
आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने पर द्रविड़ का बयान
(Dravid statement on not winning the ICC trophy)
राहुल द्रविड़ ने कहा कि ‘आईसीसी ट्रॉफी जीतने को लेकर उनकी टीम पर कोई दबाब नहीं है। टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने को लेकर टीम ने दो साल कड़ी मेहनत की हैं। इसे जीतना अच्छा रहेगा। द्रविड़ ने कहा इस टीम के पास दुनिया की हर टीम को कड़ी टक्कर देने की क्षमता हैं।
रहाणे की वापसी पर राहुल द्रविड़ का बयान
(Rahul Dravid statement on Rahane return)
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की 18 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। इसे लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमारे लिए अच्छा है कि उनके जैसा स्किल्ड और अनुभवी प्लेयर हमारे पास हैं। वह विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। उसके नाम इंग्लैंड में कुछ अच्छी पारियां भी है। द्रविड़ ने चेतेश्वर पुजारा के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि उसने इंग्लैंड में हाल में काउंटी क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं जिसका लाभ उनकी सलाह के रूप में टीम के काम आएगा।
द्रविड़ ने कहा,
‘हमारी पुजारा के साथ कप्तानी और निश्चित तौर पर बल्लेबाजी को लेकर बात हुई। उन्होंने ससेक्स की कप्तानी भी की और इसलिए उन्हें काउंटी में खेलने वाले गेंदबाजों की रणनीति की अच्छी समझ है। इसलिए हमने उनके साथ इस बारे में बातचीत की और देखते हैं कि उनकी सलाह पर हम कैसे अमल कर पाते हैं।’
यह भी पढ़े:
INDvsAUS: कहां देखें WTC Final 2023 का Live Telecast और Online Streaming?, पढ़े पूरी जानकारी
अजिंक्य रहाणे WTC Final 2023 में रच सकते हैं इतिहास, इन दो रिकॉर्ड्स के करीब खड़े हैं उनके कदम