U-19 Women’s World Cup: अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप भारत ने जीत लिया हैं। भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से करारी शिकस्त दी हैं। महिला क्रिकेट में यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया था, जिसे अब भारत ने जीत लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 69 रन का लक्ष्य रखा था जिसे टीम इंडिया ने सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पहले टॉस हारा और फिर मैच हारा इंग्लैंड
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की मैच की शुरुआत ही खराब रही। भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड की बल्लेबाजों पर हावी रही। तितास साधु ने मैच की चौथी गेंद में ही लिबर्टी हेप (0) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया था। इसके बाद चौथे ओवर में अर्चना देवी ने कप्तान ग्रेस (4) और फियोना हॉलैंड (10) को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला पटका।
16 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम भयंकर दबाब में आ चुकी थी। 22 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट सेरेन के रूप में गिरा, जिन्हें तितास साधु ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद चैरिस पैवले और मैकडोनाल्ड ने 17 रन जोड़े।
इंग्लैंड की टीम को दबाब में लाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने नियमित विकेट चटकाना जारी रखा। चैरिस पैवले के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद धीरे-धीरे भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पूरी टीम को महज 68 रन पर समेट कर रख दिया। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 19 रन मेकडोनाल्ड ने बनाए। वहीं, एलेक्सा स्टोनहाउस और सोफिया ने 11-11 रन की पारियां खेलीं।
भारत के लिए तितास साधु, अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा ने दो-दो विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। वहीं, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को एक-एक विकेट मिला।
भारत ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
69 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत की सलामी जोड़ी ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी। 16 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट कप्तान शेफाली वर्मा (11 गेंद में 15 रन) के रूप में गिरा। हेना बेकर ने उन्हें एलेक्सा स्टेनहाउस के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद 20 के कुल स्कोर पर भारत को श्वेता सेहरावत (5) के रूप में दूसरा झटका लगा। जिन्हें इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रीवेंस ने हेना बेकर के हाथों कैच कराया। इसके बाद गोंगडी त्रिशा और सौम्या तिवारी ने भारतीय पारी को संभलते हुए आगे बढ़ाया। 66 रन के स्कोर पर गोंगड़ी त्रिशा (24) आउट हो गई। लेकिन कुछ ही देर में भारत ने इंग्लैंड पर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। इसी के साथ भारत ने अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप संस्करण जीत लिया हैं।