IND vs WI: अगले महीने 12 जुलाई से शुरु हो रहे इंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम का एलान कर दिया गया है। टेस्ट टीम में आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है। जायसवाल इससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टीम में भी शामिल थे, लेकिन उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला था। दो टेस्ट मैच वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाएंगे, ऐसे में उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि उन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा।
वही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दमदार वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को इस दौरे के लिए टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया हैं। टेस्ट और वनडे के लिए रोहित शर्मा को नियमित कप्तान रखा गया है। अभी तक बीसीसीआई ने इंडीज दौरे पर जाने वाली टी-20 टीम का एलान नहीं किया हैं। टेस्ट टीम से अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बाहर कर दिया गया हैं। वही ईशान किशन और श्रीकर भरत को टेस्ट विकेटकीपर के तौर पर टीम में रखा गया है।
टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी चुना गया है। वही वनडे टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई हैं। उनके साथ ईशान किशन भी हैं, जो टीम में अन्य विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान बाद में किया जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टीम में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। जिसमें यशस्वी-ऋतुराज, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह जैसे नाम हो सकते है।
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़े:
All Matches Result ODI CWC Qualifiers 2023: अभी तक वेटइंडीज, ओमान और जिम्बाब्बे टॉप 3 की दौड़ में आगे
Asia Cup 2023 के लिए क्या है फॉर्मेट और नियम, पढ़िए सभी मैचों का शेड्यूल और अन्य जानकारी