IND vs SL: भारत ने साल 2023 की पहली वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका की टीम पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम न वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 317 रन के विशाल अंतर से रौंद दिया। यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इससे पहले वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। जिसने साल 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। भारतीय टीम के नाम इससे पहले सबसे बड़ी वनडे जीत 2007 विश्वकप में बरमूडा के खिलाफ 257 रन से थी।
73 रन के कुल स्कोर पर सिमट गई श्रीलंका
मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें शुभमन गिल (116 रन), विराट कोहली (166* रन) और कप्तान रोहित शर्मा (42 रन) की पारी अहम रही। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गई। पूरी टीम 22 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 73 रन के कुल स्कोर पर सिमट गई। श्रीलंका के अशेन बंडारा चोटिल होने की वजह से मैदान पर उतर नहीं सके।
यह भी पढ़े: IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान
भारत के लिए सर्वाधिक 4 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लिए। इसके बाद मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किये। सीरीज में भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया। पहले मैच में भारत ने 67 रन और दूसरा वनडे चार विकेट से अपने नाम किया था।
यह भी पढ़े: Virat Kohli 74th Century: विराट के 46वें वनडे शतक से घबराई लंका, पढ़िए धुआंधार पारी की पूरी कहानी