IND vs NZ 2nd Odi: India beat New Zealand by eight wickets: न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने जीत ली हैं। सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली हैं। ऐसे में अब तीसरे और अब अंतिम मैच में जो भी जीते सीरीज के परिणाम पर कोई असर नहीं होने वाला हैं। लेकिन रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम जिस फॉर्म में दिखाई दे रही हैं, वह बेहद लाजवाब बात हैं।
भारत ने आठ विकेट से जीता मैच
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया। टीम के तेज गेंदबाजों ने एक के बाद एक कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की तरफ भेजा। भारत की जानदार गेंदबाजी का ही परिणाम था कि भारत ने न्यूजीलैंड को 50 ओवर के वनडे मुकाबले में 34.3 ओवरों में महज 108 रन के कुल स्कोर पर समेट दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (50 गेंद में 51 रन) और शुभमन गिल के 40 रनों की मदद से मैच जीत लिया।
शमी ने ढहाया कीवियों का किला
भारत ने 20.1 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गेंदबाजी में भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उन्होंने 6 ओवर में 1 मेडन और 3 की इकॉनमी रेट से 18 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। उनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट अपने खाते में दर्ज किया।
रोहित शर्मा का शानदार अर्धशतक
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत की। थोड़ी ही देर में रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 50 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल ने 53 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली। वही विराट कोहली 11 रन और ईशान किशन ने नाबाद 8 रन बनाये।
कैसा रहा न्यूजीलैंड का मैच में हाल
शमी ने पहले ही ओवर में फिन एलेन को बोल्ड कर दिया। न्यूजीलैंड का खाता भी नहीं खुला था। छठे ओवर में सिराज ने हेनरी निकोलस को आउट किया। सातवें ओवर में शमी ने डेरिल मिचेल और 10वें ओवर में कॉन्वे और 11वें ओवर में कप्तान लाथम भी चलते बने। 15 रन के अंदर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन की तरफ लौट गई थी। सभी पांच विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने अपने नाम किये। ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने फिर पारी को संभाला।
फिलिप्स और ब्रेसवेल ने 41 रन की साझेदारी की। ब्रेसवेल 22 रन और सैंटनर 27 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स भी 36 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 103 रन था। ऐसे में सुंदर और कुलदीप ने कीवी पारी को समेट दिया। कीवी टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 जून को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैच की टी20 सीरीज खेलेंगी।
यह भी पढ़े: Aaron Phangiso: इस गुमनाम क्रिकेटर का हैं आज जन्मदिन, पढ़िए इनके पूरे क्रिकेट करियर के बारे में