IND vs SL ODI Live Streaming: आज 10 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने श्रीलंका से टी-20 सीरीज जीती थी, जिसमें हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में पूरी युवा टीम थी। लेकिन अब वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही हैं। वही वनडे टीम की कमान भी अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा के कंधों पर रहेगी।
वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ी लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी कर रहे है। सीनियर खिलाड़ियों की उपस्तिथि में सीरीज का मजा रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। इसी साल वनडे विश्वकप भी होना हैं, जिसे देखते हुए भारत के लिए हर एक वनडे सीरीज बेहद अहम मानी जा रही हैं।
पहले वनडे मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी…
(All information related to ODI match broadcast and online telecast)
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 10 जनवरी, मंगलवार को खेला जाएगा। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज के प्रत्येक मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है। स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच आसानी से देखे जा सकते हैं।
मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देखि जानी संभव हैं। मैच से जुड़ी खबरें, अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.kalamkunj.com पर भी पढ़ सकते हैं।
फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच
(how to watch live match for free)
फ्री में मैच देखने के लिए ‘डीडी फ्री डिश’ पर आप ‘डीडी स्पोर्ट्स चैनल’ पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं। शुल्क की जरुरत नहीं होती है। अगर आपके घर में टाटा स्काई का कनेक्शन है तो आप टाटा प्ले एप पर भी यह मैच फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए भी आपको अतिरिक्त शुल्क की जरूरत नहीं होगी।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ईशान किशन , अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
श्रीलंका: पथूम निशांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, लहिरू कुमारा, अशेन बंडारा, नुवानिडु फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, दुनिथ वेल्लालगे, कसून राजिता, जेफरी वांडरसे, सदीरा समरविक्रमा।