हिटमैन रोहित शर्मा मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज कहे जाते है। रोहित शर्मा के तूफानी खेल का नमूना साल 2013 में जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में देखने को मिला था। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह एक यादगार मैच साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय टीम को 360 रन का विशाल टारगेट मिला था, जिसे हासिल कर पाना असंभव सा प्रतीत हो रहा था। लेकिन रोहित और विराट ने इसे बौना साबित किया।
धवन और रोहित ने ओपनिंग में जोड़े 176 रन
360 रन के टारगेट का सामना करने के लिए धवन और रोहित की जोड़ी ओपनिंग करने आई। इस जोड़ी ने 26.1 ओवर में 176 रन जोड़ डाले। इसके बाद धवन शतक पूरा करने से चूक गए और पांच रन पहले ही विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। उन्होंने 86 गेंदों पर 95 रनों की तूफानी पारी खेली थी। अब क्रीज पर रोहित के साथ कोहली थे। कोहली ने आते ही लंबे प्रहार करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते 27 बॉल पर अर्धशतक ठोक दिया।
अंत तक नाबाद लौटे विराट और रोहित शर्मा
वही दूसरी तरफ रोहित ने 102 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद कुछ ही देर बाद विराट ने तूफानी अंदाज में ही 52 गेंदों ओर सैंकड़ा जमा दिया।विराट कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी में 8 चौके और 7 दमदार छक्के लगाए। यह शतक भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक रहा। वही हिटमैन रोहित ने 123 गेंदों का सामना किया और 17 चौके और चार छक्के लगाकर कुल 141 रन बनाये। रोहित और विराट अंत तक नाबाद लौटे।
रोहित शर्मा को चुना गया मैन ऑफ द मैच
विराट और रोहित की तूफानी पारियों की वजह से टीम इंडिया ने 44वें ओवर में ही 362 रन बना लिए और मैच को 9 विकेट से जीत लिया। भारतीय टीम की यह जीत वनडे इतिहास में सबसे बड़ा रनचेज रही। इस मैच में रोहित शर्मा को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच बनाया गया।