ICC T-20 World Cup 2021 का शुभारंभ आज 17 अक्टूबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच होगा। दोनों ही टीमें इंटरनेशनल स्तर पर कुछ ज्यादा प्रभुत्व नहीं रखती है। ऐसे में जरुरी है कि क्रिकेट प्रशंसक इन टीमों के खिलाड़ियों के बारे में जाने। इसी कड़ी में हम इस लेख के माध्यम से आपको ओमान (Oman) टीम के कप्तान जीशान मकसूद (Zeeshan Maqsood) के बारे में जानेंगे। चलिए जानते हैं …
ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जीशान मकसूद
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 में ऑलराउंडर खिलाड़ी की भूमिका सबसे अहम होती हैं। ऐसे में ओमान टीम के लिए कप्तान जीशान मकसूद के रूप में एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। कप्तान की जिममेदारी एक खिलाड़ी को परिपक्व बना देती है। ऐसे में प्रशंसकों को उम्मीद हैं कि जीशान विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक छाप छोड़ने में जरुर कामयाब होंगे। जीशान बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ लेग स्पिन गेंदबाजी करने में निपुण खिलाड़ी हैं।
जीशान का जन्म 24 अक्टूबर 1987 को पाकिस्तान के चिचावतनी जिले में हुआ। उन्होंने 25 जुलाई 2015 को काबुल एंजल्स (अफगानिस्तान) के खिलाफ आईसीसी विश्व ट्वेंटी 20 क्वालीफायर टूर्नामेंट में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वह 27 अप्रैल 2019 को नामीबिया के खिलाफ वनडे खेलने मैदान में उतरे। इसी के साथ वह ओमान के लिए वनडे कैप पहनने वाले 11वे खिलाड़ी बने। 33 वर्षीय जीशान को विश्व कप में प्रभाव छोड़ खुद को साबित करना होगा।
कुछ ऐसा रहा हैं क्रिकेट करियर
जीशान ने अभी तक 33 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 113.3 की स्ट्राइक रेट और 23.8 की औसत से 572 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 66 चौके और 14 छक्के निकले। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन का हैं। उन्होंने 19 वनडे में मैचों में 441 रन बनाए हैं।
ओमानी कप्तान ने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अच्छा किया हैं। उन्होंने 33 टी-20 मुकाबलों में 6.94 की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन पर 4 विकेट रहा है। वहीं 19 वनडे में उन्होंने 3.85 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च कर 30 विकेट अपने नाम किये हैं।
ICC T-20 World Cup 2021: क्वालिफाइंग दौर के पहले मैच में ओमान से टक्कर लेगी पापुआ न्यू गिनी की टीम