ICC WTC Final 2023 का महामुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कम से कम चार दिन स्टेडियम में दर्शकों के खचाखच भरे होने की उम्मीद भी की जा रही है। इस महामुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक ‘रिजर्व डे’ भी रखा है। यह दिन बारिश या फिर किसी अन्य स्तिथि में मैच न होने की स्तिथि में खेल कराने को लेकर काम लिया जा सकेगा।
रिजर्व डे पर हुआ फैसला
WTC Final से पहले ICC की तरफ से क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि स्थानीय आयोजन समिति (ECB) के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। साथ ही यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि मुकाबला शानदार रहे और स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहें। वसीम खान ने कहा कि ओवल में दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले को लेकर दर्शकों में भी काफी दिलचस्पी है। ऐसे में हम उम्मीद कर रहे है कि मौसम साफ रहेगा और पाँचों दिन का खेल बिना रूकावट के होगा। हालांकि इसके लिए हमने एक ‘रिजर्व डे’ भी रख लिया है।
मौजूदा फॉर्मेट में नहीं होगा कोई बदलाव
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के मौजूदा तरीके में बदलाव की बात पर वसीम खान ने साफ़ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हर टीम तीन घरेलू और तीन विदेशी सरजमीं पर मिलाकर हर दो साल के चक्र में कुल छह सीरीज खेलती है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। खान ने कहा डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 (WTC Final 2023) इसी तरह दो साल के चक्र के बाद पांच दिन के प्रारूप में जारी रहेगा।
यह भी पढ़े:
WTC Final 2023 की टीम में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल, ब्याह के चक्कर में इस खिलाड़ी का कटा पत्ता!
Ambati Rayudu Retirement: अंबाती रायुडू ने किया संन्यास का एलान, IPL 2023 Final होगा आखिरी मैच