Zim Afro T10 League 2023: दुनियाभर में क्रिकेट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट बल्कि अब फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के भी आयोजन होने लगे है। भारत में आईपीएल की लोकप्रियता के बाद अलग-अलग देशों ने अपने-अपने स्तर पर फ्रेंचाइजी लीग्स शुरु कर दी हैं। इस कड़ी में अब जिम्बाब्बे ने भी ‘जिम एफ्रो टी-10 लीग’ की शुरुआत की हैं।
इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण 20 से 29 जुलाई तक चलेगा। टूर्नामेंट महज 9 दिनों तक चलेगा। 29 को फाइनल होगा। जिम एफ्रो टी-10 लीग के शुरु होने से पहले इसे लेकर प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही हैं। टूर्नामेंट में जिम्बाब्बे और दक्षिण अफ्रीका की कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट को जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।
How To Watch Zim Afro T10 2023: Telecast & Live-Streaming
Australia
Live-telecast: Fox Sports
United Kingdom
Live-telecast: Viaplay Xtra
India
Live-telecast & Streaming : Sports18 & JioCinema
Middle East
Live-telecast: Bein Sports
South Africa
Live-telecast: SuperSport
जिम एफ्रो टी-10 लीग में मैच की अवधि: जिम एफ्रो टी-10 लीग में मैच 10 ओवर के फेंके जाएंगे। प्रत्येक मैच की अवधि लगभग 90 मिनट रखी गई हैं। टूर्नामेंट डबल राउंड-रॉबिन है जिसके बाद एलिमिनेटर और फाइनल होगा।
जिम एफ्रो टी-10 लीग 2023 में खिलाड़ी
हरारे हरिकेन: इयोन मोर्गन, मोहम्मद नबी, एविन लुईस, रॉबिन उथप्पा, डोनोवन फेरैरा, शाहजवाज़ दहानी, डुआन जानसेन, समित पटेल, केविन कोथेगोडा, क्रिस्टोफर मपोफू, रेगिस चकाबवा, ल्यूक जोनवे, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुशिवा, इरफान पठान, खालिद शाह , एस श्रीसंत।
केप टाउन सैम्प आर्मी: रहमानुल्लाह गुरबाज़, शॉन विलियम्स, भानुका राजपक्षे, महीश थीक्षाना, शेल्डन कॉटरेल, करीम जनत, चमिका करुणारत्ने, पीटर हेज़लोगौ, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, रिचर्ड नगारावा, ज़ुवाओ सेफस, हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा, तदशवानी मारुमनी, तिनशे कामुनकेवे, पार्थिव पटेल, मोहम्मद इरफ़ान, स्टुअर्ट बिन्नी।
डरबन कलंदर्स: आसिफ अली, मोहम्मद अमीर, जॉर्ज लिंडे, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, टिम सिफर्ट, सिसंदा मगला, हिल्टन कार्टराईट, मिर्ज़ा थाहिर बेग, तैयब अब्बास, क्रेग एर्विन, तेंडाई चतारा, ब्रैड इवांस, क्लाइव मैडेंडे, निक वेल्च, आंद्रे फ्लेचर।
जॉबर्ग बफेलोज: मुश्फिकुर रहीम, ओडियन स्मिथ, टॉम बैंटन, यूसुफ पठान, विल स्मीड, नूर अहमद, रवि बोपारा, उस्मान शिनवारी, जूनियर डाला, ब्लेसिंग मुजाराबानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, वेस्ले मधेवेरे, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुंबा, मोहम्मद हफीज, राहुल चोपड़ा।
बुलावायो ब्रेव्स: सिकंदर रज़ा, तस्कीन अहमद, एश्टन टर्नर, टाइमल मिल्स, थिसारा परेरा, बेन मैकडरमॉट, ब्यू वेबस्टर, पैट्रिक डूले, कोबे हर्फ़्ट, रेयन बर्ल, टिमिसेन मारुमा, जॉयलॉर्ड गम्बी, इनोसेंट कैया, फ़राज़ अकरम, मुजीब उर रहमान।
यह भी पढ़े: