इरफान खान का अभिनय और उनके फिल्मी डायलॉग काफी दमदार हुआ करते थे। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का जादू चलाया। उनके बारे में कहा जाता था कि वह अपनी आंखों से ही पूरा अभिनय कर देते थे। इरफान को लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाना गया। भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से नवाजे जा चुके इरफान के करियर लिस्ट में एक से बढ़कर एक फिल्में शामिल है। जिनकी सफलता ने उन्हें इंटरनेशनल स्टार बनाया।
फिल्मों से पहले TV पर अभिनय कर मचाया धमाल
सिने जगत के वर्सेटाइल अभिनेता रहे इरफान खान ने फिल्मी दुनिया में जगह बनाने से पहले छोटे पर्दे पर भी काफी काम किया। उन्होंने टीवी पर ‘चाणक्य’, ‘भारत एक खोज’, ‘चंद्रकांता’ जैसे सीरियल्स में अभिनय किया। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया और ‘मकबूल’, ‘रोग’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘द लंचबाक्स’ जैसी फिल्मों से बड़ा नाम कमाया। वह हॉलीवुड फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड’ और ‘स्पाइडर मैन’ में भी नजर आये।
हिंदी फिल्म ‘रोग’ से की थी फिल्मी करियर की शुरुआत
एक इंटरव्यू के दौरान हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स (Tom Hanks) ने इरफान की तारीफ करते हुए कहा था कि उनकी आंखें भी अभिनय करती है। बता दे इरफान ने साल 2005 में पहली बार बॉलीवुड फिल्म ‘रोग’ में काम किया था। इसके बाद वह फिल्म ‘हासिल’ में नजर आये, जिसके लिए उन्हें ‘बेस्ट विलेन’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद इरफान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी सफलता के आगे बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज पानी भरते नजर आते है।