Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
पति (पत्नी से): ज़रा, पानी पीला दो…
पत्नी: क्या हुआ प्यास लगी है?
पति (गुस्से से): नहीं गला चैक करना है,
कि कहीं से लीक तो नहीं है…!!!😲😃😃😄😜😎😃
*********************************
पत्नी: अजी सुनते हो ?
ऊपर से वह बैग उतार देना !
मेरा हाथ कुछ छोटा पड़ रहा है,
पति: तो जुबान से ट्राई कर ले।
पति आयी सी यु में है….।😲😃😃😄😜😎😃
*********************************
पत्नी – जब मैं शादी करके यहाँ आयी थी तो घर में बहुत मच्छर थे,
पति – हमारी शादी होने के बाद मच्छरों ने यह कहकर मेरा घर छोड़ दिया,
अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गयी है,
हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं।😲😃😃😄😜😎😃
*********************************
चार चीजें इंसान को कभी खुश नहीं रख सकती।
कार
मोबाइल
टीवी और
बीवी।
क्योंकि अक्सर इनके लेटेस्ट
मॉडल
दूसरों के पास होते है।😲😃😃😄😜😎😃
********************************
पति: कहाँ गायब थी 4 घंटे से ?
पत्नी: मोल में गयी थी शॉपिंग करने।
पति: फिर क्या क्या लिया ?
पत्नी: एक Hair band और साथ में
40 Selfie
😲😃😃😄😜😎😃
********************************
कुछ रिसर्च के बाद पता चला कि,
महिलाएं अपने बच्चों को
तेज आवाज में इसीलिए डांटती
है क्योंकि…..
पतिओं में खौफ बना रहे।
😲😃😃😄😜😎😃
********************************
सुबह सुबह पत्नी नींद से उठते ही
“अजी सुनते हो जी…”
पति: बोलो जी…
पत्नी: मुझे सपना आया कि,
आप मेरे लिए हीरों का हार
लेकर आये हो।
पति: ठीक है…
तो वापिस सो जा… और पहन ले….
😲😃😃😄😜😎😃
********************************
पति ने आफिस में बैठे बैठे
फेसबुक पर पोस्ट किया
“पंछी बनू उड़ता फिरूं मस्त गगन में”
तभी पत्नी का कमेंट आया,
“धरती छूते ही सब्जी ले आना आपने
भवन में… वार्ना एक भी बाल नहीं
बचेंगे तुम्हारे चमन में। “
😃😃😄😜😎😃
********************************
डॉक्टर ने औरत के मुहं में
थर्मामीटर रखा, और कुछ देर
मुहं बंद रखने को कहा…
पत्नी को खामोश देखकर, पति से
रहा नहीं गया और पूछ ही लिया-
“डॉक्टर साहेब”
यह चीज कितने की आती है ?
😎😃😃😎😜😃