Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
पत्नी: चाय बनाऊं?
पति: हाँ ठीक है।
पत्नी: अदरक वाली?
पति: Ok
पत्नी: पुदीना डालूं ?
पति: हाँ ठीक है।
पत्नी: तुलसी सेहत के लिए
अच्छी होती है।
पति: एक काम कर, प्याज और लहुसन
डाल के तड़का भी लगा दे।
😎😃😃😎😜😃
******************************
भारतीय पत्नी
संस्कारों वाली होती है
वो कभी सबके सामने
अपने पति को
“अबे गधे” “ओये गधे” “सुन गधे”
नहीं बोलती, इसीलिए वो
Short में “A.G.” “O.G.” “Suno G”
कहती है।
😎😃😃😎😜😃
******************************
पत्नी को wife ही क्यों कहा जाता है।
बहुत सोचा पर…
wife का मतलब
आज मालूम चला-
Without information
Fight every time
😎😃😃😎😜😃
******************************
आदमी अपने घर में सिर्फ दो
ही कारणों से खुश होता है :
जब बीवी “नई” हो
या फिर
“बीवी” नहीं हो
😎😃😃😎😜😃
******************************
पत्नी: हमेशा मेरा आधा माथा
दुखता है… लगता है,
डॉक्टर को बताना पड़ेगा…
पति: अरे उसमे क्या बताना… !!
वो तो जितना है, उतना दुखेगा…!!
बस तब से ही
पति का पूरा बदन दुःख रहा है…. !!!!
😎😃😃😎😜😃
******************************
पत्नी पति से: चलो उठो
चाय और नाश्ता बनाने जाओ…
पति: उठकर सीधा बहार की तरफ जाने लगा।
पत्नी: कहाँ जा रहे हो?
पति: वकील के पास, तुमसे तलाक चाहिए।
थोड़ी देर बाद, पति वापिस घर आकर चाय
बनाने लगा।
पत्नी: क्या हुआ ?
पति: कुछ नहीं…
वकील साहिब थोड़ा पोछा लगा रहें थे।
😎😃😃😎😜😃
******************************
पति: कितनी बार कहा है की…
खाना बनाते टाइम
मोबाइल मत चलाया कर
अब देख! सब्जी का स्वाद
एकदम पानी जैसा लग रहा है…!
पत्नी: ज्यादा दिमाग का दहीं न करो जी,
आपसे कितनी बार बोलै है, खाना खाते
टाइम मोबाइल मत चलाया करो,
सब्जी की जगह पानी में रोटी
डुबो डुबोकर खा रहे हो।
😃😃😃😃😜😃
******************************
पति पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे।
एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने
रोमांटिक हो कर पूछा।
“ऐसे क्या देख रहे हो जी “?
पति: थोड़ा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही।
😃😃😃😃😜😃
******************************
गवर्नमेंट का नया रूल…
जिसके 5 बचे हो उसे घर मिलेगा,
पप्पू के 3 थे,
उसने wife से कहा,
पड़ोस के 2 मेरे है उनको लेके
आता हूँ…!!
(लाने के बाद)
पप्पू – अपने 3 कहाँ गए ?
वाइफ – जिनके थे वह ले गए…!
😃😃😃😃😜😃
******************************
पत्नी: यह बन्दूक लेके दरवाजे
पे क्यों खड़े हो..?
पति: शेर का शिकार करने
जा रहा हूँ..!
पत्नी: तो जाते क्यों नहीं..?
पति: बाहर कुत्ता खड़ा है..!
😃😃😃😃😜😃