Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
पत्नी: भैया यह लौकी क्या भाव
सब्जीवाला: 50 रूप्ये किलो
पत्नी: और यह भिंडी टमाटर
पति: जल्दी करो मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है।
पत्नी: तुम बकवास न करो,
जल्दी में तुम्हारे जैसा पति मिला
अब सब्जी खरीदने में जल्दबाजी
नहीं करूंगी
पति और सब्जीवाला चुप
😃😃😃😃😜😃
*********************************
भाई – पापा दीदी तो रो रही है,
पर जीजा जी नहीं रो रहे,
पापा: बेटा दीदी तो गेट तक ही रोयेगी,
पर जीजा जी सारी जिंदगी रोयेंगे।
😲😲😃😄😜😎
*********************************
बीवी ने बड़े ही प्यार से
पति के गले में बाहें
डाली और पूछा,
कैसी लग रही हूँ जी?
पति: जैसे भगवान शंकर के
गले में नागिन लिपटी हो।
😲😲😃😄😜😎
*********************************
पति: तुम मेरी फिल्म में काम करोगी
पत्नी: हाँ पर सीन क्या है?
पति: तुम्हे धीरे-धीरे पानी में जाना होगा
पत्नी: ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पति: गई भैंस पानी में।
😲😲😃😄😜😎
*********************************
तलाक के केस में
कोर्ट ने पति को आदेश दिया की
आधी सैलरी पत्नी को देनी पड़ेगी…
पति: ख़ुशी ख़ुशी त्यार हूँ…! जज साहब,
कम से कम आधी सैलरी तो मेरे पास रहेगी।
😲😲😃😄😜😎
*********************************
पत्नी: 2 किलो मटर ले लूँ?
पति: हाँ ले लो।
पत्नी: तुम्हारी राय नही मांग रही,
पूछ रही हूँ,
छील लोगे इतने… या कम लूँ।
😲😲😃😄😜😎
*********************************
पत्नी से परेशान पति एक दिन
पंडित जी के पास जाकर बोलता है…
पति – पंडित जी, एक बात बताइये,
यह जन्म जन्म का साथ वाली बात
सच है क्या?
पंडित जी – “सौ फ़ीसदी सच है” !
पति – “मतलब मुझे अगले जनम में
भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडित जी – “बिलकुल” !
पति – “हे भगवान” ! फिर तो
ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा
नही…!
😲😲😃😄😜😎
*********************************
पत्नी: अब उठ भी जाओ, सुबह हो गई है…
पतिः आंखें नहीं खुल रही हैं,
कुछ ऐसा बोलो कि नींद गायब हो जाए…
पन्नी: रात को जिस जानू के साथ चैट कर
रहे थे, वो मेरी ही दूसरी ID है,
अब बेचारे पति को 4 दिन से नींद
नहीं आ रही है…!
😲😲😃😄😜😎
*********************************
पत्नी – आपकी शर्ट पर तो लड़की
का एक भी बाल नहीं मिलता है।
पति – हां तो क्या हुआ
पत्नी – मैं पूछती हूँ कौन है वो टकली?
😲😲😃😄😜😎
*********************************
पत्नी – अपने पति के साथ
मायके जाते हुए बोलती है।
पत्नी – देखो ! जानू आप अपना मूड ठीक रखना और
वहाँ पर मेरे साथ कोई झगड़ा नहीं करना ।
पति : क्यों ?
पत्नी – अरे वो मेरे पापा का घर है।
पति – अच्छा तो वो तेरे बाप का घर है।
और मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र
का मैदान है..
जो रोज बिना बात के
महाभारत करती रहती हो।
😲😲😃😄😜😎