Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
एक लड़की का फोन टायलेट मे गिर गया . . TOILET से जिन्न्न प्रकट हुआ
जिन्न ने लड़की को गोल्ड का फोन दिया और कहा ये लो तुम्हारा फोन . . .
लड़की ने कुल्हाडी वाली कहानी सुन रखी थी .
इसलिए ईमानदारी का परिचय देते हुए कहा ये सोने का फोन मेरा नहीं है .
जिन्न : – पगली रुलाएगी क्या ? धो के देख तेरा ही है
********************************************
पुलिस वाले दरवाजा खटखटाते है
मैडमःकौन ?
जी हम पुलिस है, आपके पति का एक्सिडेंट हो गया है उनके ऊपरसे गाडी गुजर गई है वो
एकदम पापड़ बन गए है !
मैडमः तो दरवाजा खोलने की क्या
जरुरत है नीचे से ही सरका दो 🤣
********************************************
गाँव में जो प्राइमरी स्कूल होते हैं
वो पढाई के लिए कम और बारात ठहरने के ज्यादा काम आते हैं!
😂😂🤣😂🤣😂🤣😂
********************************************
लड़की मंदिर गई और शादी के लिए प्रार्थना करने लगी!
तो शर्म आ गई…
कहने लगी – हे भगवान मैं अपने लिए नहीं मांगती,
बस मेरी मम्मी को एक खूबसूरत दामाद दे दो!!!
प्रार्थना क़ुबूल हुई और उसकी छोटी बहन की शादी हो गई!
********************************************
पाकिस्तानी औरतो से एक सर्वे मे सवाल पूछा गया-
क्या 35 के बाद महिलाओं
को बच्चे पैदा करने चाहिये ? .
ज्यादातर औरतो का जवाब था….. .
नहीं‚ 35 बच्चे काफी हैं।
********************************************
एक महाकंजूस पति अपनी पत्नी के साथ कहीं घूमने गया।
पत्नी : सुनो जी, मुझे प्यास लगी है। पानी की एक बोतल ले लीजिए।
पति : दही कचौरी खाएगी क्या ?
पत्नी : ए जी, ऐंसे मत बोलिए, मेरे तो मुँह में पानी आ गया।
पति : बस, तो उसी को पी ले। बोतल में क्या डूब के मरना है ?
********************************************
वजन कम करने के लिए किसी ने मुझे
सवेरे सवेरे साइकिल चलाने करने की सलाह दी…
2 महीने तक भी वजन कम नही हुआ,….
अब मुझे लगता है कि…
पीछे बैठने से वजन कम नहीं चलेगा……
साईकल मुझे खुद चलानी पड़ेगी..!
********************************************
एक बार एक व्यक्ति ने मौत के बाद स्वर्ग का दरवाज़ा
खटखटाया तो अन्दर से आवाज आयी,क्या तुम शादीशुदा हो?
आदमी: जी हां।
अन्दर से फिर आवाज़ आयी, तुम अन्दर आ सकते हो,
तुमने शादी करके दुनिया में काफी सजा पायी है।
उसके बाद दूसरे आदमी ने दरवाजा खटखटाया तो
अन्दर से आवाज आयी ,क्या तुम शादीशुदा हो?
दूसरा आदमी: जी हां, मेरी दो बार शादी हो चुकी है।
अन्दर से आवाज़ आयी, भाग जाओ,
यहां बेवकूफों के लिए जगह नहीं है।