Hindi Jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
एक गांव में किसी बुजुर्ग के मर जाने से
स्कूल में छुट्टी हो गयी
स्कूल से आते वक्त बच्चों ने
2 बुजुर्गो को देखा तो एक बोला
देखो, दो छुट्टी आ रही है
*******************************************
बच्चा दादी के पास आया और बोला
दादी माँ आप टे…. बोल कर दिखाओ
🧓टे…
👶फिर से बोलो टे..
👶कितना बढिया बोलती हैं. आप मम्मी को
क्यों नहीं सुना देतीं !!
🧓क्या मतलब तेरी मम्मी को क्यों सुनाऊँ?
👶वह अपनीं सहेलियों से कह रही थीं,
इसकी दादी पता नहीं कब टे….बोलेंगी.
*******************************************
भिखारी- कुछ खाने को दे दो
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी – रोटी दे दो.
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी- अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो
लड़की की मा – अरे तुम जाओ बाबा …ये तोतली है…
कह रही है .. कमाकर खाओ…
*******************************************
एक गरीब आदमी बोला:-
ऐसी जिंदगी से तो मौत
अच्छी..!🙂
अचानक यमदूत आया और
बोला:- तुम्हारी जान लेने
आया हूँ..?😏
आदमी बोलाः- लो अब
ग़रीब आदमी मज़ाक भी
नही कर सकता..?
*******************************************
TV Reporter एक जख्मी से पूछा ।
जब बॉम्ब गिरा तो क्या वो जोर से गिरा ?
जख्मी गुस्से मे:
नहीं साले, वो रेंगता हुआ मेरे पास आया
और शर्मा के बोला dhummm
*******************************************
एक लड़की का फोन टायलेट मे गिर गया.
…..
TOILET से “जिन्न्न” प्रकट हुआ..
…..
“जिन्न ” ने लड़की को गोल्ड का
फोन दिया और कहा ये लो तुम्हारा फोन…
….
लड़की ने ‘कुल्हाडी’ वाली कहानी सुन रखी थी . इसलिए
ईमानदारी का परिचय देते हुए कहा ये सोने का
फोन मेरा नहीं है.
जिन्न:- पगली रुलाएगी क्या ?
धो के देख तेरा ही है।
*******************************************
शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए, पति ने दाढ़ी रख ली,
पूजा,पाठ करने लगा और गीता ,रामायण भी पढने लगा!
गरीबों की मदद करने लगा, सारे गलत काम छोड़ दिये
और प्रभु की भक्ति में लग गया!
अब पत्नी फ़ोन पर, अपने पति
के बारे में, सहेली को बता रही
थी:-
कमीना अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में है ‘
*******************************************
दो दोस्त सफ़र पर जा रहे थे,
रात हो गयी वो टेंट लगा कर सो गए..
रात को एक दोस्त की नींद खुली,
उसने दुसरे को जगा कर कहा,
आसमान की तरफ तुझे क्या
नज़र आता है?
दूसरा : बहुत सारे सितारे..
पहला : इससे क्या पता चलता है?
दूसरा : आसमान कितना खुबसूरत है …
पहला : अबे न्यूटन की औलाद,
टेंट चोरी हो गया है.!!!
और पढ़े:
Hindi Jokes: बाप बेटे ने मिलकर वड़ी मुश्किल से सास बहु का झगड़ा शांत करवाया…
Hindi Jokes: वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द क्या थे? पत्नी ने दिया गजब का जवाब
Love Shayari Hindi: झूठा लव और वफ़ा की कसमें, साथ देने का वादा, कितना झूठ…